मंडला जिले में भीषण सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत

मंडला , जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत मोहगांव से मुनु रोड में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मोहगांव पुलिस ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलें तेज गति से आ रही थीं और मोहगांव से मुनु रोड में आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने उनके परिवारों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक युवक थे और उनकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष थी।

घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर है और उसे तत्काल इलाज की आवश्यकता है।

मोहगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे अपने प्रियजनों की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं। पुलिस और प्रशासन ने परिजनों को ढांढस बंधाया है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Next Post

70 लाख के एमडी ड्रग्स केस में मंदसौर का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार

Tue Jun 17 , 2025
इंदौर. क्राइम ब्रांच टीम ने एनडीएस एक्ट के एक अहम मामले में फरार चल रहे मंदसौर में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने किया है. आरोपी सस्ते दामों में मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर-रतलाम के नेटवर्क में सक्रिय तस्करों को सप्लाई करता था. क्राईम ब्रांच की टीम ने इसी नेटवर्क से […]

You May Like