आत्महत्या के लिए उसकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में गढ़वा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के द्वारा मृतिका शर्मिला पाल के मृत्यु के संबंध में सभी तथ्यों से बारीकी से जांच कर प्रकरण में अपराध कायम कर आरोपी देवी पाल को पनवार से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीना पाल निवासी ग्राम उतरा के द्वारा सूचना दी गई कि मेरी छोटी बहन शर्मिला पाल की शादी ग्राम पनवार में 17 वर्ष पूर्व की गई थी।

आज सूचना प्राप्त हुआ है कि मेरी बहन की मृत्यु हो गई है और मेरा जीजा व उसके गांव परिवार के लोग सोन नदी तरफ जलाने को लेकर गये हैं। सूचना पर तत्काल गढ़वा पुलिस द्वारा मौक पर जाकर घटना की जाँच की गई और अधजले शव को सोन नदी से बरामद किया गया और पंचनामा कार्यवाही कर शव का एसजीएमएच रीवा से पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की संपूर्ण जाधव पीएम रिपोर्ट पर से प्रकरण में थाना गढ़वा में धारा 108 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपी देवी पाल पिता रामगती पाल उम्र 37 वर्ष निवासी पनवार को आज 23 नवम्बर को निरस्तार कर न्यायालय देवसर पेश कर जिला जेल पचौर दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, उनि सुरेश वर्मा, सीके प्रजापति, सउनि शिवाकांत बागरी, रामचरण सतनामी, प्रआर गरूण प्रसाद, राजबहोर रावत, आर महफूज खान, विजय यादव, अमित यादव, अजीत उपाध्याय, जयप्रकाश पाल, चन्दन हटिला, महेश जाधव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

मंत्रियों के बंगलों पर धरना प्रदर्शन करेंगे किसान

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रदेश के किसान खाद संकट से परेशानः भगवान सिंह ग्वालियर : कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव ने प्रदेश के किसानों को रबी सीजन में खाद संकट को देखते हुए […]

You May Like