ओलंपिक में पहले स्वर्ण के लिये जोकोविच भिड़ेंगे अल्कराज से

पेरिस (वार्ता) पेरिस ओलंपिक 2024 में टेनिस के एकल मुकाबले में स्वर्ण पदक के लिये नोवाक जोकोविच अपने चिर प्रतिद्वंदी स्पेन के कार्लोस अल्कराज से भिड़ेंगे।

हाल ही संपन्न बिवंलडन का खिताबी मुकाबला भी इन्ही दो दिग्गजों के बीच हुआ था जिसमें जोकोविच को अल्कराज से हार का सामना करना पड़ा था।

सार्बिया के 37 वर्षीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को इटली के लोरेंजो मुसेटी को 6-4, 6-2 से हराकर अपने पहले ओलंपिक फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला कार्लोस अलकराज के साथ होगा।

शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच अपने पिछले तीन ओलंपिक एकल सेमीफाइनल हार गए थे।
24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविच अपने करियर में ओलंपिक खिताब से अब तक मरहूम रहे हैं।

जोकोविच रविवार को स्वर्ण पदक के लिए स्पेन के अलकराज से भिड़ेंगे जबकि 11वीं वरीयता प्राप्त मुसेटी कांस्य पदक के लिए कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे से भिड़ेंगे।

Next Post

दो ओलंपिक पदक जीतना सपने के सच होने जैसा है: मनु भाकर

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, (वार्ता) भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की समाप्ति के बाद कहा कि उनके लिये दो ओलंपिक पदक जीतना एक सपना सच होने जैसा है। 22 साल की उम्र में […]

You May Like