मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कई कॉलोनियां डूबी, घरों में घुसा पानी, डैम के 19 गेट खुले, नर्मदा उफनाई
 जबलपुर: सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से रातभर हुई झमाझम बारिश के बाद बुधवार को भी सुबह तक भारी का दौर जारी रहा। मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।  कई कॉलोनियां डूब गई, सडक़े तालाब में तब्दील हो गई तीन से चार फीट पानी भरने से कई घरों में भी पानी घुस गया।  शहर के  कई निचले इलाकों मेें पानी भरने से राहगीरों के साथ रहवासियों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश से बरगी डैम भी लबालब हो गया। बांध के जलाशय स्तर को बनाए रखने के लिए गेट से डिस्चार्ज को 4300 क्यूमेक से बढ़ाकर 8027 क्यूमेक कर दिया गया। इसके साथ ही बांध के 19 गेट खोल दिए गए है और नर्मदा उफान पर आ गई है। जिसके चलते निचले क्षेत्र में रहने वालों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। नर्मदा घाट में जलस्तर आठ से दस फीट तक बढ़ेगा। सीजन में अब तक 1338.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
 उजारपुरवा मेें गिरा मकान, परिवार सुरक्षित
उजारपुरवा में मकान गिर गया। यादव कॉलोनी चौकी में तैनात पुलिस जवानों ने स्थानीय जनों की मद्द से घर में मौजूद पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।
सूपाताल मेेंं कच्चे मकान का छज्जा गिरा
बीती रात सूपाताल छुई खदान क्षेत्र में एक कच्चे मकान का छज्जा गिर गया। गनीमत रही कि हादसे मेें घर में सो रहे परिजनों को गंभीर चोटें नहीं आई वह बाल-बाल मच गए वरना बड़ा हादसा होने इंकार नहीं किया जा सकता था।
ये इलाके जलमग्न, वाहन बंद, घरों में घुसा पानी
गेट नंबर चार मदन महल, घड़ी चौक, गढ़ा, धंनवतरि नगर, रांझी, कोठारी अस्पताल, अमखेरा रोड बायपास, विजय नगर, स्नेह नगर, एसबीआई चौक, गंगा नगर, नवनिवेश कॉलोनी, गुजाराती कॉलोनी, चेरीताल, तुलसी नगर, नया मोहल्ला, दवा बाजार  अमन नगर, आयशा नगर, शाही सिटी, खजरी खिरिया बायपास समेत अन्य क्षेत्रों की सडक़े जलमग्न हो गई। इस दौरान राहगीरों को परेशानी हुई। वाहन पानी में डूबने से बंद हो गए। लोग धक्का देकर वाहन को ले जाते हुए भी दिखे। कई घरों में पानी भी भर गया लोग रात भर पानी उलीचते रहे।
पनहेरा में पेड़ की डगाल गिरी
पनेहरा में एक विशाल वृक्ष की बड़ी डगाल गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सडक़ सूनसान थी जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
 बिजली ने खेली आंख मिचौली
रसल चौक, नेपियर टाउन, अधारताल, माढ़ोताल, रांझी, खमरिया, बेलबाग, घमापुर, ओमती, समेत अनेक इलाकों में बिजली ने आंख मिचौली खेली। कुछ क्षेत्रों मेंं तो बिजली कुछ ही देर में आ गई लेकिन कई क्षेत्र ऐसे रहे जहां घंटों बिजली गुल रही  जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि बिजली अमला सुधार कार्य में जुटा रहा।
नाले में फंसी मिली लाश
संजीवनी नगर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग के पास एक नाले में अज्ञात व्यक्ति की लाश फंसी मिली। बताया जाता है लाश तेज बहाव में बह कर आई है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर पतासाजी कर रही है।

Next Post

बयान लेने बुलाकर महिला सब इंस्पेक्टर ने युवक को पीटा

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अधिवक्ताओं ने घेरा थाना, हंगामे के बाद शिकायत रोजनामचे में दर्ज जबलपुर: पत्नी-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के मामले में युवक को गोहलपुर थाने में बयान लेने के लिए बुलाया गया। इस दौरान महिला सब इंस्पेक्टर […]

You May Like