बिजली कर्मियों से मारपीट करना पड़ गया महंगा उजार पुरवा में 300 से अधिक कनेक्शन काटे

जबलपुर। उजार पुरवा में बिजली कर्मियों से मारपीट कुछ लोगों ने की लेकिन इसका खामियाजा पूरे क्षेत्र को भुगतना पड़ा। लाइनमैन और आउटसोर्स कर्मियों की पिटाई के बाद बिजली कंपनी ने आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई ही, साथ ही आज सुबह-सुबह दल-बल के साथ बिल न चुकाने वाले और चोरी की बिजली से अपने घरों को रोशन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एस ई सिटी सर्किल संजय अरोरा ने

बताया कि सुबह चेकिंग के दौरान उजार पुरवा में 35 परिवार ऐसे थे, जो कि चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे थे, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में करीब 300 उपभोक्ता ऐसे थे, जिन्होंने महीनों से बिल जमा नहीं किया। ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अब जब तक वह पूरा बिल जमा नहीं करेंगे तब तक फिर से कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति से निपटने के लिए बिजली कर्मियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद है।

 

कर दिया था लहुलुहान

गौरतलब है कि 24 मई को जबलपुर सिटी सर्किल के

पश्चिम संभाग में लाइनमेन विष्णु प्रताप पटेल और देवेंद्र पटेल मेंटनेंस का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उजार पुरवा अन्ना मोहल्ला में रहने वाले नागराज नायडू, केशव, मोहन व एक अन्य व्यक्ति ने उन दोनों पर हमला कर दिया। बिजली कर्मियों को उन्होंने इस कदर पीटा कि दोनों लहुलुहान हो गए। वे दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। कर्मचारियों का मनोबल न टूटे इसलिए बिजली कंपनी ने भी उनका बखूबी साथ दिया और आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई। आज कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई भी इसी घटना से जोड़कर देखी जा रही है।

Next Post

कोई इतिहास लिखता है कोई मिटाता है नेहरू पुण्यतिथि पर वक्ताओं ने रखे विचार।

Mon May 27 , 2024
जबलपुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि पर वैचारिक माहौल दिखा। चुनाव से फ्री कांग्रेसियों ने आज की राजनीति पर खुल कर अपनी बात रखी। महापुरुषों की जयंती – पुण्यतिथि पर अपेक्षित भीड़ नहीं रहती, लेकिन अभी माहौल बदला सा दिखा। आज जो लोग भी नगर […]

You May Like