चोरी की एक्टिव से की थी नकबजनी की वारदात

तिलक नगर पुलिस ने शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से एक लेपटॉप, हार्ड डिस्क और आभूषण जब्त

इंदौर: दिनदहाड़े सूने मकानों में चोरी करने वाले शातिर नकबजन को 24 घंटे में तिलक नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से वारदात में चोरी एक लेपटॉप, हार्ड डिस्क, स्मार्ट वाच व आभूषण सहित पूरा माल जब्त किया है. आरोपियों ने महू से एक्टिवा चोरी कर उसी गाड़ी से थाना तिलक नगर क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया था. दोनों आरोपी आदतन अपराधी है, जिनके विरूद्ध विभिन्न धाराओं के कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं.

जानकारी के अनुसार तिलक नगर पुलिस थाने पर 26 मई को फरियादी शशांक पिता संजय पहाडिया निवासी साई छाया अपार्टमेंट महादेव तोतला नगर ने रिपोर्ट की थी कि 25 मई को वह और उसकी पत्नी दोनों ऑफिस चले गये थे. शाम को करीबन 7.30 बजे घर आये तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था. घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था. फररियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया. क्षेत्र में चोरी, नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 अमरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुंदन मण्डलोई द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर आरोपी दीपक शाही निवासी ज्ञानशीला सिंगापुर टाऊनशीप और आरिफ बेग निवासी जल्ला कालोनी, इंदौर को विधिवत गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने घटना में उपयोग एक्टिवा क्रमाक एमपी-09-एसयू-4813 को घटना से तीन दिन पहले महू से चोरी की थी. उसके बाद 25 मई को थाना तिलक नगर क्षेत्र में उसी एक्टिवा से नकबजनी की वारदात की थी. आरोपियों से चोरी गया मश्रूका एक लेपटॉप, हार्ड डिस्क, स्मार्ट वाच, व आभूषण सहित घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा भी जप्त की गई है.

आदतन अपराधी है आरोपी
दोनों आरोपी आदतन अपराधी है जिनमें आरोपी दीपक शाही के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, चोरी, अवैध शराब व अवैध हथियार आदि विभिन्न धाराओं के 6 अपराध तथा आरोपी आरिफ बेग के विरुद्ध चोरी, नकबजनी, अवैध शराब, जुआ एक्ट व अवैध हथियार आदि विभिन्न धाराओं के 11 अपराध, शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं.

Next Post

सागर घटना मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान..

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मृतक परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है, यह झगड़ा फिर से ना हो प्रशासन मुस्तैदी से पेश आए… कांग्रेस का काम अपोजिशन का है, उनको बोलते रहना है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं स्वयं […]

You May Like