सागर घटना मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान..

मृतक परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है, यह झगड़ा फिर से ना हो प्रशासन मुस्तैदी से पेश आए…

कांग्रेस का काम अपोजिशन का है, उनको बोलते रहना है
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं स्वयं सागर खुरई जा रहा हूं, मुझे घटना की जानकारी मिली है। मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान सब ठीक करेगा।

मेरी मृतक परिवार के साथ सहानुभूति है। गांव के लोग मिले तो आगे आपस में झगड़ा ना हो। मैंने प्रशासन से भी कहा है कि वे मुस्तैदी से पेश आए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम अपोजिशन का है। उनको बोलते रहना है। उनको खुद मालूम है।

माननीय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी दोनों घर बैठ कर आए थे, जहां झगड़ा हुआ वहां भी और जिनके घर घटना हुई वहां भी। बाहर से आकर कोई भी आदमी क्या करेगा..? परस्पर घटना हुई है। उस घटना की गंभीरता का एहसास हमको है।

Next Post

टीम को देखकर बंद कर ली प्रतिष्ठान की शटर

Wed May 29 , 2024
बिना लाइसेंस व्यापार, दूकान मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत जबलपुर: विकासखंड शहपुरा के ग्राम भमकी में मंगलवार को जिला स्तरीय टीम के द्वारा खाद, बीज, कीटनाशक के प्रतिष्ठानों में छापेमारी। इस दौरान श्री गुसाई कृषि सेवा केन्द्र प्रोपराइटर महेन्द्र पटेल एवं विवेक पटेल का प्रतिष्ठान खुला था, किन्तु टीम […]

You May Like