नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 17 अक्टूबर. खंडवा के ओंकारेश्वर बांध पर बन रहे देश के सबसे बड़े तैरते सोलर पावर निर्माण प्लांट का निरीक्षण गुरुवार को नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने किया. इस मौके पर शुक्ल ने कहा कि भारत और दुनिया के सबसे बड़े 600 मेगावाट के तैरते सोलर पावर पार्क में से एक इकाई 90 मेगावाट क्षमता का प्लांट शुरू हो गया है.
शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी का ग्रीन एनर्जी को लेकर जो विजन है, उसी के तहत इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में बनाया जा रहा है. मंत्री शुक्ला ने बताया कि पहले चरण में 278 मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाए जा रहे हैं, जिसमें से 88 मेगावाट क्षमता का प्लांट एनएचडीसी, 100 मेगावाट क्षमता का प्लांट एएमपी एनर्जी और 90 मेगावाट क्षमता का प्लांट एसजेवीएन विकसित किया जा रहा है.