रजिस्ट्रार कार्यालय में टैक्सदाता हो रहे हैं प्रताडऩा का शिकार

कभी अधिकारी छुट्टी पर तो कभी सर्वर डाउन

 

संजय बाजपेई

धार । जिला रजिस्टर कार्यालय में अव्यवस्थाओं व परेशानियां का अंबार है यहां पर आने वाले उपभोक्ता प्रताडऩा का शिकार होते हैं ज्ञात हो की धार जिला रजिस्टर कार्यालय में हर रोज बड़ी संख्या में रजिस्ट्री होती है और लाखों रुपए का राजस्व सरकार को मिलता है बावजूद इसके राजस्व देने वाले उपभोक्ताओं को सुविधाए देने नाम पर यह विभाग पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है यहां पदस्थ अधिकारी आम जनता की परेशानी को नहीं समझ रहे है.

ं इस कार्यालय में लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं की गई है रजिस्ट्री कराने के लिए आए लोग थककर में जमीन पर बैठने के लिए विवश हो जाते हैं विशेष कर महिलाएं एवं बुजुर्ग थक जाते हैं तो वह वहीं जमीन पर या बाहर रास्ते के किनारे पर बैठ जाते हैं वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी में यहां पर आने वाले टैक्सदाता बेहद परेशान होते हैं जिन लोगों से सरकार को लाखों रुपए रोज का राजस्व मिल रहा है उन्हें भी इस ऑफिस के अधिकारियों द्वारा आम सुविधाए तक मुहिया नहीं कराई जा रही है जहां एक और यहां पर रजिस्ट्री कराकर लाखों रुपए का टैक्स देने वाले उपभोक्ता प्रताडऩा का शिकार होते हैं तो वहीं दूसरी और यहां पर पदस्थ अधिकारीयो की चारों उंगलियां घी में हैं यह जमकर मलाई छान रहे हैं उन्हें टैक्स देने वाले उपभोक्ताओं की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है

यहां कभी अधिकारी छुट्टी पर तो कभी स्टाफ की कमी तो कभी सर्वर डाउन जैसी समस्या भी उपभोक्ताओं की परेशानी का कारण बनती जिन उपभोक्ताओं से सरकार को लाखों रुपए का टैक्स हर रोज मिल रहा है उन उपभोक्ताओं की परेशानी सरकार को समझना चाहिए

 

 

०००००००००००

Next Post

सांसद की फटकार एनएचआई टीम 7 दिन में सुधरेगी रोड, 6 जुलाई को पुन: करेंगे निरीक्षण  

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज, बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील लोक सभा के शितकालीन सत्र के अवकाश होने पर अपने क्षेत्र के भ्रमण पर रहते हुए शनवारा से शिकारपुरा मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में होने पर उन्होंने […]

You May Like

मनोरंजन