एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद

उज्जैन, 23 मई  मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के बिछड़ौद गांव के पास धुलिया रोड़ पर आज सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिछड़ौद गांव के पास धुलिया रोड़ पर एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया। युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। उसकी शिनाख्त शिनाख्त लखन राठौर (26) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस की समझाइस के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोपियों का पता अभी नहीं चला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Next Post

उज्जैन में प्रशासन ने अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू की

Thu May 23 , 2024
उज्जैन, 23 मई  मध्यप्रदेश के उज्जैन में सड़क चौड़ीकरण कार्य की सीमा में आ रहे धार्मिक और अन्य निर्माण को हटाने की कार्रवाई आज नगर निगम प्रशासन द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू की गई। उज्जैन शहर के जीवाजी थाना क्षेत्र में केडी गेट से इमली चौराहा […]

You May Like