नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 29 मई. नौतपा के पांचवें दिन यानी, बुधवार की दोपहर भोपाल में तेज गर्मी रही, 3 बजे तापमान 43 डिग्री रहा, जोकि मंगलवार की तुलना में 2 डिग्री कम रहा. इससे पहले आज सुबह रेमेल तूफान के असर से एक सप्ताह बाद चली ठंडी हवा से कुछ राहत मिली. सुबह साढ़े 8 बजे पारा 32 रहा, जोकि दोपहर 3 बजे 11 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तेज गर्मी और लू जारी रहने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने भोपाल समेत राज्य के सभी जिलों में 30 और 31 को भी तेज गर्मी होने का अलर्ट जारी कर दिया है. ये दो दिन में गर्म हवाएं चलने की कही है. हालांकि केरल में समय से एक दिन पहले 31 मई को मानसून के पहुंचने का असर मध्य प्रदेश में पड़ेगा. एक जून से प्रदेश में गर्मी से धीरे-धीरे राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. क्योंकि प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो जाएगी. हवा में ठंडक का अहसास होने लगेगा. विभाग ने भोपाल समेत प्रदेश में 15 जून यानि समय से पहले मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है.
लू और गर्मी ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें
इससे पहले मंगलवार की देर रात भोपाल में टेम्प्रेचर 30.4 डिग्री था. तेज गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं. प्रदेश के ग्वालियर – चबंल, विंध्य और बुंदलेखंड में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच चुका है. बुधवार को 4 शहरों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में सीधी, टीकमगढ़, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, निवाड़ी, मैहर समेत राजधानी भोपाल समेत, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, अनुपपूर, शहडोल, कटनी, पन्ना, सागर, गुना, उमरिया और दमोह में लू और रात में गर्मी का असर रहने की कही है.
परीक्षा देने, कोचिंग पढऩे पहुंच रहे छात्रों पर गर्मी का टार्चर
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के साथ अनेक जिले तीव्र लू की चपेट में है. इससे जनजीवन पर विपरीत असर पड़ा है. ग्वालियर में तो कलेक्टर ने बच्चों के कोचिंग कक्षाओं पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है. कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. वही भोपाल में तेज गर्मी के बीच कोचिंग क्लासेस के साथ कक्षा 10-12 वीं की राज्य ओपन परीक्षा देने वाले छात्र भी परेशान है.
अवधपुरी के अभिभावक पंकज खरे ने कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह से मांग की है कि विवि. और बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कराएं और ग्वालियर की तर्ज पर कोचिंग का भी समय बदले. वही ट्राइवल वेलफेयर टीचर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर ने डीपीआई और राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त को पत्र लिखकर 3 जून से होने वाली कक्षा 5- 8 वीं की पूरक परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग की है.