ओडिशा सरकार ने 13 जून से श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलने का फैसला किया

भुवनेश्वर, 12 जून (वार्ता) ओडिशा की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बुधवार को शपथ लेने के बाद एक बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से किए गए वादे के अनुसार श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलने का फैसला किया।

पहली कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि श्री जगन्नाथ मंदिर के चार द्वार खोलना कैबिनेट द्वारा बुधवार को अपनी पहली बैठक में लिए गए चार निर्णयों में से एक है। उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य आज रात पुरी जाएंगे और गुरुवार सुबह भगवान की “मंगल आलती” देखने के लिए मंदिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगल आलती के दौरान मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य मंदिर में मौजूद रहेंगे और मंदिर के सभी चार द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि बीजू जनता दल (बीजद) की पिछली सरकार के दौरान, मंदिर का केवल मुख्य द्वार ही भक्तों के लिए खोला जाता था, जिसको लेकर दर्शनार्थियों में काफी नाराजगी थी, क्योंकि उन्हें भगवान के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। चुनावी सभाओं में, भाजपा ने वादा किया था कि नई सरकार के गठन के पहले छह घंटों के भीतर, सभी चार द्वार भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने श्री जगन्नाथ मंदिर के विकास, सौंदर्यीकरण और संरक्षण के लिए और भक्तों की कई समस्याओं से निपटने के लिए 500 करोड़ रुपये का एक कोष बनाने का भी फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने महसूस किया कि श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए धन संग्रह किया जाना चाहिए। इस योजना को लागू करने के लिए जल्द ही 500 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया जाएगा। श्री माझी ने कहा कि एक अन्य फैसले में (जैसा कि पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में वादा किया गया था) समृद्ध कृषक नीति बनाने का निर्णय किया है, जिसे 100 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा। इसमें धान खरीद की दर 3100 रुपये प्रति क्विंटल तय की जाएगी और भुगतान डीबीटी के माध्यम से 48 घंटे के भीतर किसानों को हस्तांतरित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए पिछली बीजद सरकार द्वारा लागू की गई स्वयं सहायता समूह योजना दोषपूर्ण थी और कहा कि मंत्रिमंडल ने अगले 100 दिनों के भीतर राज्य में सुभद्रा योजना को लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये का नकद वाउचर मिलेगा, जिसे दो साल में भुनाया जा सकता है।

Next Post

लोक कल्याण के नये प्रतिमान स्थापित करेगा ओडिशा: योगी

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 12 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ओडिशा की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे और मोहन चरण माझी को मुख्यमंत्री और कनक वर्धन सिंह देव व प्रवति परीदा […]

You May Like

मनोरंजन