संस्कारधानी के रचित ने रचा कीर्तिमान

पहले प्रयास में ही नीट में पाया उत्तम स्थान

देश के प्रतिष्ठित और विश्व प्रसिद्ध हॉस्पिटल एम्स में चिकित्सीय सेवाएं देना रचित का सपना

जबलपुर: संस्कारधानी के आदर्श नगर निवासी पिता रोहित ग्रोवर (टोनी) एवं माता श्रीमती कोमल ग्रोवर के पुत्र एवं शहर के प्रतिष्ठित हार्डवेयर व्यपारी रवि ग्रोवर के भतीजे रचित ग्रोवर ने चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश के लिए नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा में उत्तम स्थान प्राप्त कर संस्कारधानी को गौरवांवित किया है एवं परिवारजनों और कुटुम्बजनों का मान बढ़ाया है।

नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रचित ने चिकित्सा क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर लोगों की सेवा करने की बात कहीं है और देश के प्रतिष्ठित और विश्व प्रसिद्ध हॉस्पिटल एम्स में चिकित्सीय सेवाएं देने का सपना संजोया है। रचित ने 720 में से 705 अंक प्राप्त किया है। इस परीक्षा में देश भर के 23 लाख बच्चों ने भाग लिया था जिसमें ऑल इंडिया में रचित को 1104 वॉं स्थान प्राप्त हुआ है। रचित की प्रारंभिक शिक्षा जबलपुर के सेंट अलॉयसियस स्कूल से हुई है। रचित ने पहले प्रयास में यह सफलता हासिल की है, इसका श्रेय उन्होंने अपने गुरूजनों एवं परिजनों को दिया है।

Next Post

टोकन लिये करना पड़ता है आधे घण्टे तक इंतजार

Sat Jun 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बैंक ऑफ बड़ौदा की एमएसएमई शाखा में इंतजार करने मजबूर आम जन जबलपुर: अपनी रकम जमा या निकालने के लिए भीषण गर्मी में बैंक ऑफ बदौड़ा पहुंचते आम लोगों को टोकन कटा कर आधे घण्टे तक राह […]

You May Like