वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मशीन को किया जप्त

नवभारत न्यूज

रीवा, 19 मई, जिले भर में अवैध तरीके से आरा मशीन चल रही है, जिस पर वन विभाग की टीम अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वन परिक्षेत्र मऊगंज अन्तर्गत एटाहा देवतालाब में अवैध आरा मशीन संचालित होने की सूचना मिलने पर रविवार को दबिश दी गई. कार्यवाही करते हुए खेत पर लगी आरा मशीन को उखाड़ कर जप्त किया गया और वन अपराध पंजीकृत किया गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मऊगंज जिले के ग्राम एटाहा देवतालाब में अवैध आरा मशीन एक खेत में लगाकर चलाई जा रही थी. मुखबिर द्वारा वन विभाग की टीम को जानकारी मिली. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आरा मशीन चलती हुई पाई गई. वन परिक्षेत्र अधिकारी मऊगंज नयन तिवारी हनुमना के वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम को देखकर हडकम्प मच गया. कार्यवाही के दौरान दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर ग्राम एटाहा के खेत पर लगी आरा मशीन को उखड़वा कर जब्त किया गया तथा काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के तहत वन अपराध पंजीकृत किया गया. उक्त कार्यवाही में दिलीप गौतम प. स. मऊगंज, विष्णु देव सिंह प. स. शिवराजपुर, भैय्या लाल तिवारी प. स. सीतापुर, वनरक्षक अंबिकेश मिश्र, संदीप पटेल, दिनेश पटेल, भुवनेश्वर मिश्र, नरेंद्र पांडे, संदीप पाण्डेय, राकेश मिश्रा, अनूप त्रिपाठी, संजय वर्मा का योगदान रहा.

Next Post

भोपाल में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़..! नर्सिंग कॉलेज की जांच में रंगे हाथ पकड़े गए चार CBI अधिकारी

Sun May 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 मई. मध्य प्रदेश पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर आए दो अधिकारियों सहित चार सीबीआई अधिकारियों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज्य के नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं की चल रही जांच के सिलसिले […]

You May Like