उप राष्ट्रपति धनखड़ के कार्यक्रम स्थलों की दो किलोमीटर की परिधि में नो फ्लाई जोन घोषित

ग्वालियर/ उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 15 दिसम्बर को ग्वालियर प्रवास के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखकर महाराजपुरा विमानतल, जियो साइंस म्यूजियम महाराज बाड़ा, जीवाजी विश्वविद्यालय व जयविलास पैलेस परिसर के दो किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इस आशय का आदेश पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा जारी किया गया है। यह आदेश 15 दिसम्बर को प्रात: 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक (कुल 20 घंटे) तक प्रभावशील रहेगा।

इस अवधि में इन सभी स्थानों के दो किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बलून एवं अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट उड़ाना प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने नागर विमानन मंत्रालय द्वारा ड्रोन नियम 2021 के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 दिसम्बर को वायुसेना के विशेष विमान द्वारा एयरबेस विमानतल ग्वालियर पधारेंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरान उप राष्ट्रपति धनखड़ महाराज बाड़ा पर जियो साइंस म्यूजियम के उदघाटन कार्यक्रम एवं जीवाजी विश्वविद्यालय में महाराज श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही जयविलास पैलेस भी जायेंगे।

इन सभी स्थलों पर उप राष्ट्रपति धनखड़ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक द्वारा इन स्थलों के दो किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 13 दिसंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लगातार जारी रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति […]

You May Like

मनोरंजन