राजापुरे, प्रेक्षा जैन व मिथिलेश सुंदर ने जीते दोहरे खिताब

लखनऊ, (वार्ता) पीसीडीए आर्मी पुणे के विक्रम ए.राजापुरे ने 11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल व युगल आईडीएएस में दोहरे खिताब अपने नाम किए।

सूर्या खेल परिसर में आयोजित टूर्नामेंट में सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे की प्रेक्षा जैन (महिला आईडीएएस) और सीडीए चेन्नई के मिथिलेश सुंदर (पुरुष खेल कोटा) ने भी दोहरे खिताब जीतकर दबदबा कायम रखा।

पुरुष युगल खेल कोटा में पीसीडीए आर्मी लखनऊ के अजय कुमार व शैलेंद्र पावा चैंपियन बने जिन्होंने बी.श्रीहर्षवर्द्धन व मिथिलेश सुंदर को रोमांचक मैच में सीधे गेम में 21-12, 21-18 से हराकर खिताब जीता। महिला युगल ओपन में पीसीडीए आर्मी लखनऊ की मधु ज्ञानचंदानी व पूनम यादव उपविजेता रहे।

रक्षा लेखा खेल नियंत्रण बोर्ड (डीएएससीबी) के तत्वावधान में पीसीडीए (आर्मी) एवं आईएफए (सीसी) लखनऊ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डा.मयंक शर्मा (आईडीएएस, रक्षा लेखा विशेष महानियंत्रक) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इससे पूर्व संजय कुमार चौधरी (आईडीएएस, रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) लखनऊ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में पुरुष एकल आईडीएएस में पीसीडीए आर्मी पुणे के विक्रम ए.राजापुरे ने सीडीए चेन्नई के डा.धनशेखर रथिनाम को 21-21, 21-12 से हराकर खिताब जीता। पुरुष युगल आईडीएएस में सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे के आनंद अग्रवाल के साथ उतरे विक्रम ए.राजापुरे ने सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे के दक्ष जैन व रोहन कदम को 21-9, 21-19 से हराकर जीत दर्ज की। सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे की प्रेक्षा जैन ने युगल खिताब जीतने के बाद महिला एकल आईडीएएस में अपनी युगल जोड़ीदार पीसीडीए (ओ) पुणे की ममता जी. को 21-17, 21-15 से हराया।

मिश्रित युगल खेल कोटा में सीडीए चेन्नई के मिथिलेश सुंदर व पीसीडीए नेवी मुंबई की एनी डेविड ने पीसीडीए आर्मी लखनऊ के अजय कुमार व सीडीए आर्मी मेरठ की रूचिका पटवाल को 21-17, 21-16 से हराया। पुरुष एकल खेल कोटा में दूसरी वरीय सीडीए चेन्नई के मिथिलेश सुंदर ने शीर्ष वरीय पीसीडीए आर्मी पुणे के रवि राज शर्मा को 21-19, 14-21, 21-7 से हराकर उलटफेर भरी जीत के साथ खिताब जीता। महिला युगल ओपन में सीडीए जबलपुर की दीक्षा मीना व मोना खरीहा ने पीसीडीए आर्मी लखनऊ की मधु ज्ञानचंदानी व पूनम यादव को 22-20, 21-19 से हराया।

 

 

Next Post

आज 40 इलाकों में बिजली कटौती

Sat Feb 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन