एनएचएसआरसी की टीम ने दो स्वास्थ्य केन्द्रो का किया मूल्याकंन

उप स्वास्थ्य केन्द्र कोनी एवं करकोसा पहुंच आयुष्मान आरोग्यम के तहत प्रदान सेवाओं को जांचा और परखा

सिंगरौली :एनएचएसआरसी की दो सदस्यीय टीम ने अपने दो दिवसीय प्रस्तावित भ्रमण के दौरान बैढऩ ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र कोनी एवं करकोसा पहुंच आयुष्मान आरोग्यम के तहत प्रदान की जा रही 12 प्रकार के सेवाओं को देखा और परखते हुये जांचा।जांच टीम में डॅा. प्ररेश खड़ताल मुम्बई एवं डॉ. गोविन्द सिंघल कोटा के द्वारा संस्था का नेशनल क्वालिटी एश्योरंस स्टैण्डर्ड एसेसमेंट किया गया। इस दौरान डीपीएम एनआरएचएम सुुुधांसु मिश्रा, सीबीएमओ डॉ. पंकज सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग का अन्य अमला मौजूद रहा।

गौरतलब है कि आयुष्मान आरोग्यम के तहत प्रदान की जा रही 12 प्रकार की सेवाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है कि नही इसका एसेसमेंट करने के लिए मापदण्ड को देखने भारत सरकार एनएचएसआरसी नई दिल्ली की दो सदस्यीय टीम पहुंची थी। जहां आज अंतिम दिन भी ग्रामीण अंचलों का दौरा की। जिसमें उप स्वास्थ्य केन्द्र कोनी एवं करकोसा शामिल है।

यहां उक्त टीम ने उप स्वास्थ्य केंद्र कोनी एवं कारकोसा मे आयुष्मान आरोग्यम के तहत प्रदान की जा रही बारह प्रकार कि सेवाओं के बारे में जिसमें गर्भवस्था एवं प्रसव देखभाल , नवजात शिशु देखभाल, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सेवा , परिवार नियोजन एवं प्रजनन सेवाएं, संक्रामक रोग प्रबंधन, असंचारी रोग प्रबंधन, नाक, कान, गला की सामान्य बिमारियों का इलाज, वृद्धवस्था एवं सामान्य रोगों का उपचार, आँख के सामान्य रोगों का उपचार, दाँत के सामान्य रोगों का उपचार, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की है। उक्त टीम के साथ स्थानीय स्वास्थ्य सेवक भी मौजूद रहे।

Next Post

गिट्टी एवं रेत का अवैध परिवहन करते 3 हाईवा वाहन जप्त

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोहराखोह, झोखो एवं कर्थुआ बाजार में खनिज, पुलिस एवं राजस्व अमले की संयुक्त कार्रवाई सिंगरौली : खनिज एवं राजस्व तथा पुलिस टीम ने आज संयुक्त रूप से कोहराखोह एवं कर्थुआ बाजार में दबिश देते हुये 3 हाईवा […]

You May Like