बनारस से वर्चुअली पीएम मोदी ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डा0 मोहन यादव ने कहा 999 रूपये में रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा कराऐगे
नवभारत न्यूज
रीवा, 20 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस से रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया. इधर रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया डा0 मोहन यादव सहित दोनो उप मुख्यमंत्री मौजूद रहे. विंध्य वासियो को रीवा एयरपोर्ट के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा0 मोहन यादव ने मंच से घोषणा की कि रीवा से भोपाल हवाई यात्रा 999 रूपये में कराऐगे. हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक की व्यवस्था करने वाली हमारी सरकार है और रीवा से भोपाल के बीच नया फोरलेन भी बनाया जायेगा. उन्होने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग सरकार बनाना तो जानते है लेकिन विकास करने की नही सोचते. पूर्व की सरकारो ने रीवा के विकास को ताला लगा दिया था लेकिन अब रीवा तेजी से विकास कर रहा है. मेरी शादी जब हुई थी तब यहा आने में बहुत समस्या होती थी, ढंग की सडक़ तक नही थी. लेकिन अब चौड़ी सडक़े है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास के द्वार खोल दिये है. युवाओ को रोजगार दिलाने के लिये 23 अक्टूबर को रीवा में इंडस्ट्रियल कानक्लेव का आयोजन किया गया है. यहा औद्योगिक इकाईयो की पर्याप्त संभावनाएं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में राइस मिल की संख्या काफी ज्यादा है, अगर कोई कठिनाई आ रही है तो उसे मैं दूर करूंगा. आने वाले समय में रीवा में माल वाहक वाणिज्यिक विमान भी चलेगा. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी सम्बोधित किया. रीवा से 19 सीटर विमान 5 नवम्बर से नियमित रूप से उड़ान भरेगा. कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा सहित विधायकगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे.