अमेरिका में बर्ड फ्लू वायरस के एक नए स्ट्रेन के पहले मानव मामले की पुष्टि

लॉस एंजिल्स, 11 फरवरी (वार्ता)अमेरिका में एक डेयरी कर्मचारी में बर्ड फ्लू वायरस के एक नए स्ट्रेन के पहले मानव मामले की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। यह मामला नेवादा में सामने आया है, जहां एक डेयरी कार्यकर्ता को एच5एन1 वायरस से संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि यह व्यक्ति संक्रमित डेयरी मवेशियों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुआ है।

सेंट्रल नेवादा स्वास्थ्य जिले की ओर से कल जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया,“ नेवादा में संक्रमण एच5एन1 वायरस के साथ एवियन इन्फ्लूएंजा का पहला और एकमात्र मानव मामला है। चर्चिल काउंटी के एक फार्म में काम करने के दौरान संक्रमित डेयरी मवेशियों के संपर्क में आने के बाद यह व्यक्ति संक्रमित हो गया था। व्यक्ति को कंजक्टिवाइटिस हुआ, जिसे आमतौर पर ‘पिंक आई’ के रूप में जाना जाता है। उसमें कोई अन्य लक्षण सामने नहीं आए। वह अब ठीक हो रहा है।”

फिलहाल इस वायरस के व्यक्ति-से-व्यक्ति में फैलने का कोई सबूत नहीं है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र(सीडीसी)के अनुसार, 2024 से अब तक, अमेरिका में एच5एन1 बर्ड फ्लू संक्रमण के 68 मानव मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से एक व्यकित की मौत भी हुई है।

Next Post

अफ़ग़ानिस्तान में विस्फोटक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फराह 11 फरवरी (वार्ता) पश्चिमी अफगानिस्तान में फराह प्रांत के पुश्तकोह जिले में सोमवार को एक कार के विस्फोटक उपकरण की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। […]

You May Like

मनोरंजन