रिश्तेदारों को पत्रिका बांटने आया था उज्जैन
उज्जैन। शाजापुर के अवंतीपुर बड़ोदिया से अपनी और बहन की शादी की पत्रिका बांटने के लिए रिश्तेदार के साथ आया युवक बीती रात वापस लौट रहा था मक्सी रोड पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सी रोड स्थित ग्राम हरसोदन में बीती रात बाइक सवारो को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक पर सवार दो युवको को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक से जानकारी जुटाना पर उसने अपना नाम गौतम होना बताया और मृतक का संतोष पिता गंगाराम निवासी अवंतीपुर बड़ोदिया शाजापुर की जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और घटनाक्रम से अवगत कराया जानकारी लगने पर रात में ही परिजन उज्जैन पहुंच गए थे आज सुबह मृतक संतोष के पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि 19 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी वहीं 21 अप्रैल को बहन की बारात भी आना है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है संतोष अपनी और बहन की शादी की पत्रिका बांटने के लिए उज्जैन आया हुआ था जहां से रात में वापस घर लौट रहा था।
परिजनों के अनुसार संतोष लाइट फिटिंग का काम करता था परिवार खेती किसानी करता है। संतोष की मौत के बाद परिवार में शादी की खुशियां गम में बदल गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप है। जिसे अंतिम संस्कार के लिए शाजापुर ले जाया गया है। घायल गौतम मृतक संतोष का करीबी रिश्तेदार होना बताया गया है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है।