केरल में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 238 हुई

वायनाड, (वार्ता) केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 238 हो गई, जबकि 225 लोग अभी भी लापता हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

आज चालियार नदी से 46 शव बरामद किए गए, जो मलप्पुरम जिले के पोथुक्कल से मुंडेरी इलाकों के बीच और मुंडक्कई में दुर्घटना स्थल से लगभग 38 किलोमीटर दूर बहकर आ गए थे, जबकि मुंडक्कई में घरों के मलबे से 14 शव बरामद किए गए।

सेना के जवानों सहित बचाव दल, जिन्होंने मुंडक्कई और चूरामला क्षेत्रों से 1592 पीड़ितों को बचाया, ने मुंडक्कई में घरों के मलबे के नीचे से 10 शव बरामद किए गए। सूत्रों ने कहा कि खराब रोशनी और बारिश के कारण खोज एवं बचाव अभियान आज लगभग 1730 बजे समाप्त हो गया और यह गुरुवार सुबह भी जारी रहेगा।

Next Post

उत्तराखंड में में बादल फटने से दो की मौत, दो लापता, एसडीआरएफ बचाव अभियान में जुटी

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, (वार्ता) उत्तराखंड में बुधवार को हो रही भारी बारिश के कारण संकट की स्थिति बनी हुई हैं। कई स्थानों पर बादल फटने के कारण अनेक घर नष्ट हो गए हैं, दो लोगों की मृत्यु हो चुकी […]

You May Like