कृषि उपज मंडी का बवाल, जब व्यापारियों ने लिया बंद का निर्णय तो प्रशासन ने बुलाई मीटिंग

नीमच। कृषि उपज मंडी नीमच में शुक्रवार को व्यापारी के कर्मचारी और हम्माल के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद एक व्यक्ति मौके पर तलवार लेकर पहुंच गया था। इस पूरी घटना के बाद मंडी में भय का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही बघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। व्यापारी के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया हैं। जिसके बाद मंडी बंद का फैसला टल गया। अब सोमवार से नियमित रूप से चलेगी मंडी।

व्यापारियों ने लिया था मंडी बंद का फैसला-

वहीं इस घटना को लेकर शुक्रवार देर रात मंडी व्यापारी संघ की बैठक हुई थी। इस बैठक में घटना को लेकर मंडी व्यापारियों और अन्य हम्माल के बीच भय का माहौल होने से सोमवार से मंडी व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निश्चय किया था। शनिवार को मंडी में नीलामी कार्य जारी रहा। जिसके बाद आज दोपहर 03 बजे से कलेक्टर कार्यालय के पास तहसील भवन में एक बैठक रखी गई।

तहसील भवन में एसडीएम ने ली बैठक-

एसडीएम ममता खेड़े की अध्यक्षता में तहसील भवन में आयोजित बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा, मंडी इंस्पेक्टर समीर दास, पुलिस अधिकारी शिशुपाल सिंह गौड़, तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल, नवल मित्तल और मंडी व्यापारियों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

अपराधी किस्म के लोगों की पहचान करेंगे-

02 घंटे लंबी चली इस बैठक में निर्णय हुआ कि सोमवार 20 मई से मंडी सुचारू रूप से चलेगी। साथ ही मंडी में इस प्रकार की घटना नहीं हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मंडी में अब केवल लाइसेंस होल्डर हम्माल ही कार्य करेंगे। साथ ही अपराधी किस्म के जो लोग मंडी में कार्य कर रहे हैं उनकी पहचान कर उन्हें मंडी से प्रतिबंधित किया जाएगा।

लाल गुलाब गैंग को करेंगे खत्म-

मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन ने आश्वस्त किया हैं कि भविष्य में ऐसी घटना न हो उसके लिए व्यवस्था की जाएगी। साथ ही मंडी चालू रहते हुए सारी व्यवस्थाएं सुधारी जाएगी। लाल गुलाब गैंग को किसी भी कीमत पर खत्म किया जाएगा। साथ ही मंडी में अब व्यापारी के हम्माल और जो लाइसेंस धारी हम्माल हैं उन्हें ही मंडी में काम करने दिया जाएगा।

मंडी में हुई घटना बेहद शर्मनाक

एसडीएम ममता खेड़े ने बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि शुक्रवार को मंडी में जो घटना हुई हैं वो शर्मनाक हैं। जो भी इस हिंसा में शामिल हैं उन पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। साथ ही जो अपराधी किस्म के लोग मंडी में काम कर रहे हैं उनकी जांच कर मंडी से बाहर किया जाएगा।

Next Post

कंपनी की लापरवाही से बर्बाद हो गया लाखों लीटर पानी

Sun May 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला: कुंडालिया बांध से पानी छोडऩे का, सवाल उठे तो बंद कर दिया पानी छोडऩा   सुसनेर, 19 मई. कुंडालिया बांध के पानी को पाइप लाइन के जरिए हर खेत और गांव में पहुंचाने के कार्य में […]

You May Like