छोला मंदिर से अपहृत हुए आटो चालक का मामला
मृतक की परिचित से शादी करना चाहता था आरोपी
भोपाल, 8 दिसंबर. छोला मंदिर से आटो चालक का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उसकी तलाश में पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को रातापानी के जंगल से आटो चालक का शव बरामद किया था. हालांकि उसका आटो और मोबाइल पुलिस को नहीं मिला है. डीसीपी जोन क्रमांक -4 जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि बीती 3 दिसंबर को इस मामले की रिपोर्ट सूरज प्रजापति ने दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा संदीप प्रजापति (22) आटो चलाता है. एक दिन पहले वह अपने दोस्त अवकेश जायसवाल के साथ सलकनपुर जाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. पुलिस ने इस मामले में अवकेश के खिलाफ अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. पुलिस ने जब मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो आटो की लोकेशन औबेदुल्लागंज की तरफ जाते हुए मिली. औबेदुल्लागंज और सलकनपुर के बीच पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर फोटो और हुलिए के आधार पर संदीप की तलाश की. शुक्रवार को रातापानी के जंगल में मेन रोड से करीब तीन किलोमीटर अंदर एक शव मिला, जिसकी पहचान संदीप प्रजापति के रूप में हुई. शादी करवाने का डाल रहा था दबाव पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अवकेश जायसवाल करीब 45 साल का है. वह मूलत: बिहार का रहने वाल है. उसके खिलाफ दूसरे शहरों में चोरी समेत कई प्रकार के आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. संदीप से दोस्ती करने के बाद वह उसके एक रिश्तेदार की बेटी के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन संदीप और युवती के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे. संदीप का अपहरण करने के बाद उसने परिजनों को फोन पर बोला था कि वह अगर शादी करवाने के लिए राजी हों तो वह संदीप को छोड़ देगा, अन्यथा उसे मार देगा. परिजनों ने जब संदीप से बात कराने का बोला तो उसने बात नहीं कराई. इससे अनुमान है कि उसने पहले ही संदीप की हत्या कर दी थी. बदल जाती है आरोपी की लोकेशन अपहरण करने के बाद आरोपी अवकेश की लोकेशन नागपुर और ग्वालियर में मिली थी. पुलिस की दो टीमों को वहां भेजा गया था, लेकिन अवकेश नहीं मिला. बाद में उसकी लोकेशन बदल गई. फिलहाल उसके मोबाइल फोन स्विचआफ मिल रहे हैं. डीसीपी पवार ने बताया कि आरोपी की तलाश ें पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों को लगाया गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.