जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत शांतिनगर में पानी बहाने को लेकर उपजे विवाद पर युवक ने तीन लोगों को चाकू से गोद दिया। जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।गोहलपुर थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि राजेन्द्र सोनी 41 वर्ष निवासी गली नं. 17 शांतिनगर थाना गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पिछले पाँच-छ: माह से अपनी पत्नि व 2 बच्चों के साथ किराये से रहता है।
उसी मकान में ऊपर आशीष श्रीवास्तव अपनी माँ के साथ रहता है, आशीष श्रीवास्तव छोटी छोटी बातों को लेकर उससे व परिवार के साथ विवाद करता रहता है। बीती रात्रि करीबन 10 बजे घर के नीचे पानी का नल खुला हुआ था, पानी बह रहा था, इसी बात को लेकर आशीष श्रीवास्तव ने विवाद करते हुए साले मनोज उर्फ शिवा सोनी 32 वर्ष निवासी शांतिनगर गली नं.17 थाना गोहलपुर को चाकू से गले में मारकर हत्या कर दी और उसे एवं लकी सोनी को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी आशीष श्रीवास्तव 32 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया।