एलीट एलीवेटर्स ने पेश कीं नई एक्स300 और एक्स300 प्लस होम लिफ्ट्स

गुरुग्राम, 27 जनवरी (वार्ता) प्रीमियम होम लिफ्ट सेगमेंट की कंपनी एलीट एलीवेटर्स ने अपने अत्याधुनिक एक्स300 और एक्स300 प्लस होम लिफ्ट्स लॉन्च की हैं।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ये नए प्रोडक्ट लक्ज़री, उन्नत तकनीक और सस्टेनेबिलिटी का अनोखा संयोजन हैं, जो आधुनिक होम मोबिलिटी को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2025 तक अमेरिका और कनाडा जैसे नए बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है। यह कदम न सिर्फ होम लिफ्ट अनुभव को नया आयाम देगा, बल्कि कंपनी को अपनी विकास यात्रा में नई ऊँचाइयों पर भी ले जाएगा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ विमल बाबू ने कहा, “ वर्ष 2030 तक भारतीय होम लिफ्ट बाजार के 8 से 9 प्रतिशत वार्षिक बढ़ने का अनुमान है। हम इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार हैं। वर्ष 2025 में हमारा लक्ष्य नई प्रोडक्ट रेंज की उत्पादन क्षमता को सालाना 3,000 यूनिट तक बढ़ाना है। एलीट एक्स300 और एक्स300 प्लस दुनिया के सबसे स्मार्ट होम एलीवेटर्स प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। ये एलीवेटर्स न सिर्फ नवीनतम और टिकाऊ हैं, बल्कि शानदार सुविधाओं से लैस भी हैं, जो दुनियाभर के तमाम होम ऑनर्स के लिए सुलभ हैं।”

उन्होंने कहा कि एलीट एक्स300 ने होम लिफ्ट इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित किए हैं। इसकी डायनेमिक मोटर 1 मीटर प्रति सेकंड तक की तेज़ रफ्तार प्रदान करती है, जो पारंपरिक होम लिफ्ट्स की तुलना में दोगुनी है। इसका गियरलेस बेल्ट ड्राइव सिस्टम बेहद शांत और स्मूद राइड का अनुभव प्रदान करता है। इसके मल्टी-मोड परफॉर्मेंस सिस्टम के माध्यम से उपयोगकर्ता स्पोर्ट्स, कम्फर्ट, इको या पर्सनलाइज़्ड मोड चुन सकते हैं, जिससे उन्हें उनकी सुविधा के अनुसार अनुभव मिलता है। यह लिफ्ट बड़े कैबिन्स, मैग्नेटिक-ड्रिवन रेल्स और ग्रीसलेस कंपोनेंट्स से लैस है, जो उच्च प्रदर्शन के साथ कम मेंटेनेंस की सुविधा देती है। ऐसे में, यह हर दृष्टि से समझदार होम ऑनर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

उन्होंने कहा कि एलीट एक्स300 प्लस ने नवाचार को एक कदम आगे बढ़ाते हुए अनोखे और कस्टमाइज़ फीचर्स पेश किए हैं। इसमें कस्टमाइज़ेबल फ्लोर नेम्स, पर्सनलाइज्ड स्क्रीनसेवर्स और ऐप-बेस्ड कंट्रोल जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। खासियत को और बढ़ाते हुए, यह लिफ्ट कस्टम बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉइस अनाउंसमेंट्स और फ्लोर-रिस्ट्रिक्टेड एक्सेस जैसे विकल्प भी देती है, जो स्टाइल और कार्यक्षमता का अद्वितीय अनुभव प्रदान करती है।

Next Post

बुमराह को टेस्ट तथा मंधाना को एकदिवसीय के लिए ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार

Mon Jan 27 , 2025
दुबई 27 जनवरी (वार्ता) भारतीय पुरुष टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला टीम सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से नवाजा गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को जारी क्रिकेटर ऑफ द ईयर की […]

You May Like