जरूरतमंद प्राप्त कर सकते है निःशुल्क कानूनी सलाह
मन्दसौर। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर कपिल मेहता के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में मंदसौर में चल रहे वार्षिक भगवान पशुपतिनाथ मेले में चन्द्रपुरा मार्ग पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा स्टॉल लगाया, जिसका औपचारिक शुभारंभ जिला स्थापना के समस्त न्यायाधीशगण की उपस्थिति में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कपिल मेहता द्वारा फीता काटकर किया गया। स्टॉल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न वर्गो हेतु संपादित गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। विधिक सेवा के स्टॉल पर प्रतिदिन पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा सेवायें दी जा रही है।