इंदौर: लसूडिया थाना क्षेत्र के एक गोदाम से कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाली दवाइयों के पैकेट चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे पुलिस ने चोरी किया हुआ माल जब्त करते हुए उनसे पूछताछ शुरु की, आरोपी चोरी के माल को खंडवा के ग्रामीण क्षेत्र में बैचने की फिराक में घुम रहे थे. आरोपियों से और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.
सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णलालचंदानी ने बताया कि 12 अगस्त सोमवार को बजरंग नगर में रहने वाले सुशील पिता खिलावन कोष्ठी ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया था कि उनके एसआर कंपाउण्ड में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड नाम से गोडाउन हैं, जिसका शटर उचकाकर कोई अज्ञात बदमाश अंदर रखी पेस्टीसाईड दवाईयां (कृषि के क्षेत्र में आने वाली) चोरी कर ले गया.
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खंडवा जिले के खालवा गांव में कृषि के क्षेत्र में उपयोग करने वाली दवाइयों को कोई सस्ते दामों पर बेच रहा है. इस पर टीम ने शुभम पंवार के साथ अखिलेश नामक युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने उक्त दवाइयों को गोदाम से चोरी करना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर 100 दवाइयों के कार्टून के साथ ही एक पिकअप लोडिंग वाहन एमपी 09 एलआर 6683 जब्त कि. दवाईयों की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है.