सागर-दमोह मार्ग देवरान के पास यात्री बस और आईसर की आमने-सामने भिड़ंत

आईसर के चालक-परिचालक घायल,बस सवार यात्री सुरक्षित….

दमोह: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी दमोह-सागर मार्ग बांसातारखेड़ा के आगे देवरान के पास एक यात्री बस और आईसर की आमने-सामने भिड़ंत होने पर आईसर चालक और परिचालक बुरी तरह घायल हो गए. बता दें कि बस यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन बस और आईसर आगे से क्षतिग्रस्त हो गई और बड़ी घटना होने से टल गई. मौके पर पहुंची एफआरबी 13 पायलट शारदा व आरक्षक 805 अभिषेक जैन, एफआरबी 15 से पायलट विजय और आरक्षक 181 राकेश दाहिया, निर्भया वाहन में पदस्थ एएसआई शंकर सिंह, चालक प्रधान आरक्षक अनुज मिश्रा और सागर नाका चौकी से एएसआई अकरम खान सहित पुलिस ने पहुंचकर घटना में घायलों को तत्काल हंड्रेड से जिला अस्पताल भिजवाया गया.

घटना की जानकारी देते हुए सागर नाका चौकी प्रभारी बिंदेश्वरी पटेल ने बताया कि घटनाक्रम इस प्रकार है कि ग्राम देवरान के पास सागर-दमोह मुख्य मार्ग पर समय करीब 5:20 बजे सुबह प्रतापगढ़ से सूरत जा रही बस क्रमांक एआर 20 बी 6644 और सागर तरफ से दमोह आ रहे आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीजी 8982 में ग्राम देवरान के पास आमने-सामने टक्कर हो गई है. जिसमें आयशर ट्रक के हेल्पर राहुल पिता रुकनाथ निवासी पो. हाट पिपरिया ग्राम मड़िया जिला देवास और ड्राइवर भ्रू सिंह पिता सिंध सिंह निवासी देवास को चोटें आई है. बस में बैठे यात्रियों को चोटें नहीं आई है. मामूली चोटे होने से बस की यात्रियों ने इलाज करने से मना कर दिया है. मौका पर पुलिस बल पहुंच गया था और घायलों को अस्पताल में इलाज भर्ती कराया गया. जहां जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी द्वारा इलाज किया गया

Next Post

चूना पत्थर की 5, मैगनीज की 3 खदानों की होगी नीलामी

Sun Jun 23 , 2024
सतना :मप्र के सतना जिले के पहरी, भटिया और रेवरा की चूना पत्थर खदान, रीवा की चोरगड़ी पुरैना और दमोह के सूखा सत्पारा की चूना पत्थर खदान नीलाम की जाएगी। इसी तरह खरगोन के नंदिया लोहारपुरा, बालाघाट के बुड़बुदा और सिवनी के धोबीटोला की मैगनीज खदान नीलामी के लिए निविदा […]

You May Like