उज्जैन। इंदौर से शव लेकर लौट रही एम्बुलेंस सांवेर रोड पर अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा कर पलटी खा गई। चार लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं, तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव परिजन अंतिम संस्कार के लिए महिदपुर लेकर गए हैं।
महिदपुर के डेलची में रहने वाली मंजूबाई पति दुर्गेश को दो दिन पहले डिलेवरी के चलते इंदौर रैफर किया गया था। जहां उसकी रात में मौत हो गई। रविवार सुबह परिजन एम्बुलेंस से उसका शव अंतिम संस्कार के लिए महिदपुर लेकर जा रहे थे। इंदौर रोड पर सांवेर के समीप अचानक ए बुलेंस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में मृतका मंजूबाई का पति दुर्गेश और रिश्तेदार कमलाबाई पति भंवरलाल, मांगीलाल पिता राधेश्याम और मंजूबाई पति अशोक सवार थे। चारों घायल हो गए। चालक को भी मामूली चोट लगी थी। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को बाहर निकाला गया। इस दौरान मृतका का पति मामूली रूप से घायल हुआ था जो मौके से अपनी पत्नी का शव लेकर महिदपुर के लिए रवाना हो गया। वहीं मृतका के रिश्तेदार कमलाबाई, मांगीलाल और मंजू को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने भर्ती किया है। चालक को मामूली चोट थी, वह इंदौर लौट गया था। सांवेर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।