अवैध हथियार के संगठित गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दो कुख्यात बदमाशों सहित मोस्ट वांटेड सिकलीगर गिरफ्तार, 6 फायर आम्र्स तथा दो जिंदा कारतूस किए जब्त

 

बड़वानी, (नवभारत)।

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण अनुराग (भापुसे) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक खरगोन रेंज अतुल सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन में बड़वानी जिला पुलिस के थाना सेंधवा ग्रामीण एवं थाना वरला द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें पंजाब अंतर्राजीय गिरोह के 2 कुख्यात बदमाश सहित मोस्ट वांटेड सिकलीगर गिरफ्तार कर 6 फायर आम्र्स, 2 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

पुलिस ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त पर अंकुश लगाने बड़वानी पुलिस लगातार मुस्तैद है। इसी के तहत 5 अपै्रल 2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप की डील करने के लिए पंजाब से दो व्यक्ति यहां आ रहे हैं। उमर्ठी का कुख्यात बदमाश श्याम सिंह उर्फ टोनी उन्हें बेचने वाला है। एसपी पुनीत गेहलोद के दिशा-निर्देशन में टीआई वरला निरीक्षक माधव सिंह व सेंधवा ग्रामीण टीआई दिलीप पुरी के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए तीनों आरोपियों को पकड़ा। उनके कब्जे से फायर आम्र्स जब्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।

पंजाब निवासी मोस्ट वांटेड अंतरराज्यीय हथियार गिरोह के दो कुख्यात सौदागरों को अवैध हथियार की बड़ी डील करते पकड़ा। पंजाब निवासी परविंदर सिंह और अवतार सिंह के विरुद्ध लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट और एनडीपीएस के दर्जन भर अपराध पंजाब में पंजीबद्ध है। पंजाब पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी। अवैध हथियार खरीदने बड़वानी आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। साथ ही अवैध हथियार बनाकर बेचने में माहिर और कुख्यात सिकलीगर श्याम सिंग उर्फ टोनी पिता अंतर सिंग सिकलीगर भी दबिश में पकड़ाया।

अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने बड़वानी पुलिस की दर्जन भर टीमें लगातार काम कर रही हैं। मात्र 15 दिन के भीतर दूसरे अंतर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। कुछ दिन पूर्व ही महाराष्ट्र के पुणे से हथियार खरीदने आए दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर 12 फायर आम्र्स जब्त किए थे। वहीं श्याम सिंह सिकलीगर, अवतार सिंह और परविंदर सिंग से कुल 6 फायर आम्र्स जब्त किए।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में थाना वरला और थाना सेंधवा ग्रामीण की संयुक्त दबिश में तीनों कुख्यात आम्र्स स्मगलर पकड़े गए। अवैध हथियारों के संगठित गिरोह का जड़ोन्मूलन करने के लिए बड़वानी पुलिस का ऑपरेशन 360 जारी है। जिसके तहत सशक्त आसूचना तंत्र के जरिए अवैध हथियार की बड़ी डील को रोकना (खरीदने वाले अंतर राज्यीय कुख्यात बदमाशों को पकडऩा) बेचने वाले सिकलीगरों को गिरफ्तार करना (अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री पर दबिश देना) अति कुख्यात आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई करना (अपराध पंजीबद्ध करने के बाद वैज्ञानिक ढंग से उत्कृष्ट एवं समयबद्ध विवेचना कर न्यायालय से कठौर से कठौरतम कारावास दिलवाना एवं साथ ही सिकलीगर समुदाय को उक्त अवैध रास्ते को त्याग कर मुख्य धारा में सम्मिलित करने जैसे बहुआयामी उद्देश्य पर समानांतर रूप से बड़वानी पुलिस कार्यरत है। ऑपरेशन 360 के तहत विगत एक वर्ष में बड़वानी पुलिस ने कुल 63 फायर आम्र्स प्रकरणों में कुल 101 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर कुल रिकॉर्ड 442 फायर आम्र्स जब्त किए है।

Next Post

नपाध्यक्ष सीधी काजल वर्मा कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामा

Sat Apr 6 , 2024
० सीधी की चुनावी सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में नपाध्यक्ष, कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री सहित कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ली नवभारत न्यूज सीधी 6 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं सहित पदाधिकारियों द्वारा शुरु […]

You May Like