जिला अस्पताल परिसर में रखी ई-स्कूटर बनी आग का गोला

ग्वालियर। जिला अस्पताल परिसर में रखी ई-स्कूटर आग का गोला बन गई। आग ने ई-स्कूटर के पास रखी दो कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे प्रसूति गृह में अफरातफरी मच गई। अस्पताल के कर्मचारी और मरीज के स्वजन ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ई-स्कूटर जलकर खाक हो गया, लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

आग लगने की सूचना दमकल दस्ते को दी गई, लेकिन दमकल दस्ता मौके पर नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि नरेन्द्र जैन निवासी मुरार प्रसूति गृह में स्टाफ की पार्किंग में ई-स्कूटर खड़ा कर चले गए। इसी दौरान ई-स्कूटर में अचानक आग लग गई। जिससे पार्किंग में खड़ी दो कार भी चपेट में आ गईं। जैसे-तैसे कारों को मौके से हटाया गया। बावजूद इसके कारों में आग लग चुकी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि उसे दौरान की बाइक में आग लगी थी। वहां पर दर्जन भर दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़े हुए थे।

Next Post

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सुनी आमजन की समस्याएं

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मुखर्जी भवन पर मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने आमजन एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निराकरण किया। इस अवसर पर कई भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय […]

You May Like