नवभारत
बागली। मालवा क्षेत्र का लोक त्यौहार संजा माता पर्व बुधवार पूर्णिमा से शुरू हो गया है 16 दिन तक चलने वाले इस पर्व में कुंवारी लड़कियां अपने घर आंगन में संजा माता बनाती है। प्रतिदिन शाम को सजां माता की पूजन करते हुए परंपरागत संध्या माता के गीत गाती है। पहले दीवारों पर संजा माता के चित्र अलग-अलग तिथि के हिसाब से गोबर से बनाए जाते थे। लेकिन अब अधिकांश घर की दीवारें पक्की होने के कारण बाजार से प्रिंट की गई संजा माता लाकर दीवार पर चिपका कर उसकी पूजा की जाती है। संजा माता बनाने वाली वंशिका जीविका जय श्री, तृप्ति योगी, चित्राक्षी योगी वैष्णवी गुर्जर, कसक गोस्वामी आदि बालिकाओं ने बताया कि 16 दिन तक शाम होते ही संजा माता की पूजा करके गीत गाकर इस पर्व को मनाया जा रहा है आरती करने के बाद प्रसाद भी बाटी जाती है।