बेंगलु 19 अक्टूबर (वार्ता) भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन का खेल बिगाड़ने के बाद बारिश और खराब मौसम मैच के निर्णायक दिन रविवार को परिणाम पर भी असर डाल सकता है।
मैच के चौथे दिन शनिवार को बारिश और खराब रोशनी ने मैच में बाधा पहुंचायी और मौसम विभाग की माने तो रविवार को भी बारिश की संभावना है।
न्यूजीलैंड को मैच को अपने पक्ष में करने के लिये 107 रनो की दरकार है जबकि भारत को अप्रत्याशित जीत के लिये सभी दस कीवी बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ानी होंगी। हालांकि भारत इससे पहले यह करिश्मा कर चुका है,इसलिये अगर पूरे दिन का मैच संभव हुआ तो परिणाम किसी के पक्ष में जा सकता है।
शनिवार शाम जब ख़राब रोशनी के कारण मैच रुका तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित पूरी टीम नाख़ुश दिख रही थी। इसका अर्थ यह भी है कि कम लक्ष्य के बावजूद भारतीय टीम भी जीत के लिए जाएगी।
टेस्ट के पहले दिन का खेल भी लगातार बारिश और गीले मैदान के कारण रद्द हो गया था। हालांकि दूसरे दिन खेल समय पर शुरू हुआ और विपरीत परिस्थितियों में भारतीय टीम 31.2 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ने 402 रन बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 462 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया।