अ.भा. दिगम्बर जैन धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष एवं सुप्रतिष्ठित समाजसेवी राजेश जैन नहीं रहे

ग्वालियर: अ.भा. दिगम्बर जैन धर्मशाला कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं नगर के सुप्रतिष्ठित समाजसेवी राजेश जैन का हदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनके अल्पायु में असमय बिछोह से जैन समाज सहित सम्पूर्ण धार्मिक जगत गहन शोक में डूब गया है। उन्हें विगत दिवस हदयाघात के बाद स्थानीय अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान ही अंतिम सांस लेकर वे परम ब्रह्म में विलीन हो गए।

ग्वालियर जैन समाज के मीडिया प्रभारी ललित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश जैन विगत कई दशकों से नगर में विभिन्न धार्मिक व सामांजिक गतिविधियों से सक्रियतापूर्वक जुड़े हुए थे। उनके द्वारा सिरौल चौराहा पर निर्मित साक्षी एंकलेब को विद्याधाम का आकर्षक स्वरूप देकर यहां आर्यिकारत्न का ससंघ चातुर्मास आयोजित करने की संकल्पना को मूर्त रूप देने में उनकी अग्रणी भूमिका थी और वे विगत पांच माह से यहां मां पूर्णमति की भक्ति में लीन होकर चातुर्मास की व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे।

वे अपने पीछे दो बेटी, एक बेटे सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनके परिवार में तीन भाई और दो बहनें हैं। उनकी अंतिम यात्रा उपनगर ग्वालियर स्थित निवास कोटावाला मौहल्ला से प्रारंभ हुई। चार शहर का नाका स्थित मुक्तिधाम पर शहरवासियों ने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने उनके असामयिक निधन को शहर व समाज की अपूर्णीय क्षति निरूपित करते हुए उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Next Post

स्मार्टसिटी द्वारा तैयार आईएसबीटी में पुराने बसस्टेण्ड को शिफ्ट करने के लिये अहम बैठक

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण अंतिम चरण में है। नवीन बस टर्मिनल में शहर के रेलवे स्टेशन के पास मुख्य बस स्टैंड को किस प्रकार शिफ्ट किया जाना है और […]

You May Like

मनोरंजन