पूर्व में 4 मरीजों को दिया जा चुका है लाभ
जबलपुर: पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा मरीजो के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसका एक उदाहरण है जबलपुर की निवासी 76 वर्षीय श्रीमति फूलमति पाण्डे, जो कि फ्लेम बर्न से पीडि़त हैं एवं वह जबलपुर के एक प्रायवेट हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उपचार के बावजूद मरीज की स्थिति में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उन्हें उच्च चिकित्सा केन्द्र जाने की सलाह दी। सीएमएचओ श्री संजय मिश्रा ने कहा कि ऐसी स्थिति में उनके समुचित उपचार के लिए पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा द्वारा बैंगलोर के सेन्ट जॉन्स मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ले जाने का निर्णय लिया गया।
प्रक्रिया के आधार पर उनके द्वारा प्रकरण तैयार कर तथा डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एज्यूकेशन से अनुमोदन प्राप्त कर राज्य शासन द्वारा अनुबंधित की गई आई केट कंपनी के अधिकारियों से चर्चा कर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। चूकिं मरीज के पास आयुष्मान कार्ड है एवं सेन्ट जॉन्स मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बैंगलोर आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत है। इसीलिए नि:शुल्क विमान द्वारा प्रात: 12.30 बजे मरीज को बैंगलोर रवाना किया गया। अभी तक जबलपुर से इसके पूर्व 4 मरीजों को इस सुविधा का लाभ दिया गया है