ई-रिक्शा में महिला यात्री से पर्स चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी गायब

इंदौर: थाना एमआईजी क्षेत्र में एक महिला यात्री के साथ ई-रिक्शा में सफर के दौरान चोरी की वारदात सामने आई है। विजय नगर में रहने वाली 75 वर्षिय फरियादी रतन वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके झोले से एक महिला ने उनका पर्स चुरा लिया।एमआईजी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने पहुंची रतन वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शा एमपी 09 आरए 9257 में सवार होकर एलआईजी चौराहे से परदेशीपुरा जा रही थी । उसी रिक्शा में एक अज्ञात महिला (उम्र लगभग 25-35 वर्ष) भी सवार थी, जो जनता क्वार्टर के पास उतर गई।

जब उन्होंने किराया देने के लिए अपने झोले से पर्स निकालना चाहा, तो पाया कि झोले की चेन खुली हुई थी और उनका काले रंग का लेडीज पर्स गायब था। जिसमें रखे सोने की एक चेन, सोने की एक अंगूठी, सोने के एक जोड़ी टॉप्स, नगद 2000 के साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड रखे हुए थे. पुलिस ने मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए जनता क्वार्टर और एलआईजी चौराहे के बीच के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

Next Post

आत्महत्या प्रकरण में समझौता करवाना चाहती है पुलिस

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष ने टीआई, सब इंस्पेक्टर लगाये आरोप जबलपुर: घमापुर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने 18 पेज का सुसाइड नोट लिखा। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद पुलिस […]

You May Like

मनोरंजन