यात्रियों से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से सवार करीब 32 घायल

जिले की सादपुर चौकी के पास अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से सवार करीब 32 घायल, 20 से अधिक घायलो को 108/जननी से लाया गया दमोह अस्पताल, सभी का इलाज जारी

 विनय असाटी 

दमोह: जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर चौकी के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से ट्रेक्टर-ट्राली में दो दर्जन से अधिक सवार घायलों को चोट आने पर इलाज के लिए बटियागढ़ सामुदायिक अस्पताल लाया गया.बताया गया कि ग्राम अबदापुर थाना बंडा जिला सागर से मदनपुर मडियादो तेरहवी में शामिल होने जा रहे थे. जहां यह हादसा हो गया. उनका उपचार बटियागढ डॉक्टर श्रवण पटेल बीएमओ, डॉक्टर विवेक व डॉक्टर राजेंद्र और टीम द्वारा उपचार कर आधा दर्जन से अधिक 108/जननी से बेहतर इलाज के लिए बच्चा सहित 20 से अधिक गंभीर घायलों को बटियागढ़ सामुदायिक अस्पताल से दमोह जिला अस्पताल रेफर किया.

बटियागढ़ अस्पताल में तहसीलदार योगेंद्र चौधरी और बटियागढ़ थाने से सब इंस्पेक्टर एसके दुबे मौजूद रहे. जो एक-एक दो-दो करके एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल आए है.जिनका उपचार जारी है. यहां दमोह जिला अस्पताल में एसडीएम पथरिया एनके चौरसिया, सीएमएचओ डॉक्टर मुकेश जैन, पटवारी एसके जैन, हिंमाशु व दिनेश पटेल की मौजूदगी में डॉक्टर टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है. जिला अस्पताल में डॉक्टर उमेश तंतुवाए, चक्रेश चौधरी, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर मधुर चौधरी, डॉ सत्यजीत, डॉक्टर महेश सिंह, डॉक्टर राघवेंद्र, डॉक्टर विक्रम, डॉक्टर पीयूष नेमाड़े और टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है.
यह आए दमोह जिला अस्पताल
जनक रानी पति नोने सिंह,शीला गौड़ पति सुदामा गौड़,माया / रूप सिंहचेता / कुंजन,शीला रानी / गुलज़ार सिंह,माया/किशोरी,माया / भगवान दास,ज्ञान बाई/वीर सिंह,सेम रानी / मनोहर,विद्या रानी/ पुन्नू गौड़,फूला बाई/गोकल,फूला गौड़ / भाव सिंह,अंशिका पिता चंदन 4 वर्ष,कमल रानी/ शोभा सिंह,विद्या रानी / पुन्नू सिंह, गुलाब रानी / कल्याण सिंह,रवि सिंह / नारायण सिंह, गोवर्धन/ सोबत सिंह,शीलरानी पति गुलजार,दशोदा पति जंगल सींग के अलावा और भी घायल जिला अस्पताल आए जिनका इलाज जारी है.
बड़ा हादस टला, घटना स्थल पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन, थाना प्रभारी रजपुरा शत्रुघ्न दुबे, सादपुर चौकी प्रभारी परषोत्तम मिश्रा और बल घटनास्थल पहुंचा.
कलेक्टर और एसपी ने घटना की जानकारी ली
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने हादसा की जानकारी ली और घायलों को तत्काल बेहतर उपचार दिलाने के निर्देश दिए.

Next Post

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर फिर शुरू होगा सीआईडी

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) लोकप्रिय जासूसी सीरियल सीआईडी सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर फिर से शुरू होने जा रहा है। सोनी चैनल पर सीआईडी की शुरुआत वर्ष 1998 में हुई थी। सीआईडी ऐसा सीरियल है, जिसे भारत का सबसे लंबा […]

You May Like