नवभारत
देवास/बागली। बीमा राशि प्राप्त करने के लिए नए डंपर को चोरी करने की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड एवं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। जिसने डंपर को चोरी करवाया । वह इसका सह मालिक ही था। पुलिस ने इन आरोपीयों के पास से डंपर भी बरामद कर लिया है। इस संबंध में देवास पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि
31 अक्टूबर की दरमियानी रात चापड़ा से 7 किलोमीटर दूर ग्राम बेडामऊ के समीप एस आर पेट्रोल पंप से फरियादी दिलीप मानधन्या निवासी बागली ने टाटा कम्पनी बारह चक्का डंपर की चोरी की सूचना बागली थाने पर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागली हिना डाबर ने मय फोर्स के साथ घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया।ओर उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना बागली में अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया । पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में 3 टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज, टोल नाकों, संस्थानों एवं हाईवे पर स्थित ढाबे एवं होटलों पर लगे लगभग 200 से अधिक CCTV फुटेज देखे एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। प्रकरण की विवेचना के दौरान विशेष टीम द्वारा CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर डंपर चालक अमजद उर्फ अन्नू पटेल पिता अनवर पटेल निवासी अनार बाग थाना खजराना जिला इन्दौर से प्रारंभिक पूछताछ की। उसने बताया कि डंपर के सहमालिक जसपाल सेंधव एवं अर्जुन सेंधव के कहने पर मैंने बेड़ा मउ के एस आर पेट्रोल पंप पर खड़े नए डंपर को चुराया। पुलिस ने इस मामले में डंपर एवं उपयोग की गई स्विफ्ट कार को जब्त की है। जब तक किए गए दोनों व्हीकल की कीमत 60 लाख रुपए बताई गई। बागली थाना प्रभारी के रूप में हिना डाबर के प्रथम पदभार का यह पहला मामला है। जिसे इतनी जल्दी सुलझा लिया गया बागली पुलिस सहित देवास पुलिस अधीक्षक का बागली के नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है।