जिले में आबकारी विभाग का काम कर रही पुलिस   

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। जिले भर में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से पैर-पसार रहा है। लेकिन आबकारी विभाग को इससे कोई सरोकार नही,बल्कि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का जो काम आबकारी विभाग को करना चाहिए वह काम जिला पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस विभाग ने जिले में कुल 16 आरोपियों के विरुद्ध 16 अलग अलग आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है। जिसमे कुल 264 लीटर अवैध देसी प्लेन, अंग्रेजी व महुआ की शराब एवं 02 नग मोटर साइकिल कुल कीमती 196030/-रूपए जप्त की गई है।

थाना कोतवाली के आरोपी राजेश पिता जानकी प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 35 साल निवासी सागर मोती नगर हाल पार्वती बाई धर्मशाला खंडवा आरोपी कब्जे से 22 देशी प्लेन शराब के 3.9 लीटर कीमती 1650/-रूपए की जप्त की गई। आरोपी धर्म सिंह पिता केदार सिंह जाति ठाकुर उम्र 35 साल निवासी बाम्बे बाजार खंडवा के कब्जे से 27 देशी प्लेन शराब 4.860 लीटर कीमती 2160/-रूपए की जप्त की गई एवं आरोपिया बबीता बाई पति अनिल कैथवास जाति पासी उम्र 33 साल निवासी ग्राम टिगरियाब फेल के कब्जे से अवैध 07 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी शराब कीमती 1050/-रूपए की जप्त की गई।

थाना जावर के आरोपी दगडूलाल पिता सोमा भोमाडे जाति बलाही उम्र 55 साल निवासी ग्राम पलकना के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 20 लीटर कीमती 3000/-रूपए की जप्त की गई। थाना पिपलोद के आरोपी सदन पिता मनू उईके जाति गौंड उम्र 38 साल निवासी ग्राम पोखरकला के कब्जे से 16 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 2400/-रूपए जप्त की गई। आरोपी मानसिंग पिता केकडिया जाति बारेला उम्र 40 साल निवासी ग्राम सरमेश्वर के कब्जे से 12 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 1800/-रूपये जप्त की गई एवं तुलसीराम पिता नरसिंग जाति बारेला उम्र 24 साल निवासी ग्राम भुतियाखेडा के कब्जे से 15 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 2250/-रूपये की जप्त की गई। थाना नर्मदानगर के आरोपी भागीरथ पिता रामसिंह कोरकु उम्र 23 वर्ष निवासी बांयफल के कब्जे से 48 बीयर केन किमती 9600/-रूपये की व एक मो.सा. क्र. एमपी 41 एनई 0485 कीमती 60000/-रूपये की जप्त की गई। आरोपी मोहन पिता रामा देवडा जाति भीलाला उम्र 30 वर्ष निवासी दामखेडा खुर्द के कब्जे से 24 क्वार्टर देशी प्लेन शराब प्रत्येक क्वार्टर कीमती 1800/रूपए व पावर वीयर केन 12 नग किमती 2400/-रूपए की जप्त की गई।

आरोपी सुरेश पिता अन्तुलाल जाति जायसवाल उम्र 55 साल निवासी गायत्री मंदिर के पिछे नर्मदानगर के कब्जे से देशी प्लेन शराब 75 क्वार्टर, गोवा पाव 21 नग, बियर बोटल 33 नग, बियर केन 12 नग कीमती 16930/- रूपये की जप्त की गई। आरोपीया श्यामु बाई पति तुकाराम उम्र 58 साल निवासी झुग्गी झोपडी के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 1200/-रूपये की जप्त की गई।

आरोपीया आरती पती श्रीराम उम्र 35 साल निवासी मस्जिद के सामने नर्मदानगर के कब्जे से 47 नग देशी प्लेन क्वार्टर, गोवा पाव 16 नग, बियर 9 नग, बियर 15 नग कीमती 9920/-रूपये की जप्त की गई। थाना हरसूद में आरोपी रूपसिह पिता हरिराम लोवंशी जाति लोधा उम्र 31 साल निवासी ग्राम हथनोरा के कब्जे से 16 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1120/-रूपए की जप्त की गई। थाना खालवा में आरोपी शोभीलाल पिता मोतीलाल कोरकू उम्र 40 साल निवासी गोलखेडा के कब्जे से अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 2250/-रुपये की जप्त की गई। थाना किल्लौद में आरोपी सुनील पिता जबाहर सिंह जाति बंजारा उम्र 27 साल निवासी ग्राम खेडीपुरा के कब्जे से देशी प्लेन मंदीरा शराब के 25 क्वाटर कीमती 2000/-रुपेय की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना पदमनगर के आरोपी शुभम ऊर्फ वास्तव पिता अनिल श्रीवास्तव जाति कायस्थ उम्र 26 साल निवासी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास शिवाजी नगर खंडवा के कब्जे से कुल देशी मंदिरा प्लेन शराब 54 लीटर कुल कीमती 19,500/- रूपए एवं एक मोटर सायकल जप्त की गई है । आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर कार्यवाही की गई है।

Next Post

मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति मामले में फ्रेश रिपोर्ट पेश करने मिली मोहलत

Fri Apr 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email याचिका पर अगली सुनवाई 1 मई को जबलपुर। सरकार की तरफ से राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया तथा मैनुअल स्कैवेंजर्स के रूप में रोजगार का निषेध और उनके पुनर्वास अधिनियम 2013 के संबंध […]

You May Like