विधायक जयवर्धन के बंगले में चोरी, कैश-जेवर ले गए चोर,

– पूर्व सीएम दिग्विजय बोले : थानों में पोस्टिंग की बोली लगेगी, तो यही होगा

 

भोपाल, 15 अगस्त. पूर्व सीएम दिग्विजय के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के चार इमली स्थित बंगले पर चोरी हो गई है। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।बदमाश यहां से नकदी और जेवरात लेकर भागे हैं।

 

बताया जा रहा है कि पुलिस एक शख्स से पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पर तस्वीर भी जारी की है।

 

हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने कहा कि ये घटना दो दिन पहले की है। जानकारी लगते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। फोरेंसिक साइंस लैब की टीम भी वहां पहुंची। टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी लिए। कुछ सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं। उनके आधार पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं। उनकी पहचान की जा रही है।

 

पुलिस के मुताबिकअभी किसी को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी। यह चोरी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के ऑफिस में हुई है। टीआई ने महज 12 हजार कैश चोरी जाने की पुष्टि की है। इसके अलावा और कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

 

 

सीबीआई दफ्तर के करीब है जयवर्धन का बंगला

 

राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह चार इमली स्थित डी-21 बंगले में रहते हैं। उनका सरकारी बंगला सीबीआई दफ्तर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

Next Post

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

Thu Aug 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: शहर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउंड पर मनाया गया। इसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण कर और परेड की सलामी ली एवं  मुख्यमंत्री […]

You May Like