जंगल समेत संभावित ठिकानों को भी छान मारा, नहीं मिला सुराग
जबलपुर: चरगवां में गुरुवार को दिन-दहाड़े 11वीं कक्षा की छात्रा की चाकू की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस ने गांव के घने जंगल में सर्चिंग की। पूरा जंगल छान मारा परंतु सुराग नहीं मिला। इसके बाद टीमें नरसिंहपुर और सिवनी समेत संभावित ठिकानों में छापेमारी करने पहुंची लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। ऐसा कोई सुराग नहीं लगा जिसके सहारे आरोपी पकड़ा जा सके। फिलहाल उसकी तलाश में जुटी जुटी हुई है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा।
बरगी सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि 16 वर्षीय छात्रा मूलत: ग्राम सुनवारा की रहने वाली है। उसकी एक जुड़वा बहन भी है। जो मां के साथ रहती है। जुड़वा होने के कारण बचपन में ही मौसी छात्रा को अपने घर ले आई थी और वहीं उसका लालन पालन और पढ़ाई लिखाई करवा रही थी। गुरूवार दोपहर गांव में ही रहने वाला ईशू पटेल घर में घुस गया और छात्रा पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है गांव के घने जंगल से लेकर नरसिंहपुर, सिवनी समेत संभावित ठिकानों में पुलिस की टीमों ने छापेमारी की लेकिन फिलहाल उसका सुराग नहीं लगा है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगा।