भाजपा और आरएसएस नफरत फैलाती हैं : मायावती

मुजफ्फरनगर (वार्ता) बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समाज में घृणा फैलाने का काम करती है जबकि बसपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।

राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में उन्होने कहा कि भाजपा और आरएसएस समाज में घृणा फैलाने का काम करती है जबकि बसपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलती है और यही वजह है कि प्रत्याशी के चयन में बसपा ने सर्वसमाज के लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है।

रैली स्थल पर भारी भीड़ को देखकर गद्गद् हुई बसपा प्रमुख ने कहा कि उनका दल किसी गठबंधन में शामिल न कर अपने बलबूते पर दमदारी के साथ चुनाव लड रहा है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में बसपा के विरोधी लगातार भ्रामक प्रचार कर रहे है जिनसे सावधान रहने की जरुरत है।

गौरतलब है कि बसपा ने मुजफ्फरनगर में अति पिछडे वर्ग के दारा सिंह प्रजापति तथा बिजनौर में जाट समाज के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।

उन्होंने कहा कि बसपा के कार्यकाल में कभी भी किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन सपा और भाजपा ने अनेक जगह दंगे फसाद कराये तथा जाट और मुस्लिम के बीच एक खाई पैदा कर दी। उन्होंने कहा कि बसपा ने कैराना से क्षत्रिय समाज के व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं जगह जगह अति पिछडों को भी चुनाव मैदान में उतारा है। सुश्री मायावती ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में एक बहुत बड़ा अंतर है। उन्होंने जनता को अनेक सब्जबाग दिखाये लेकिन उन्हे धरातल पर नहीं उतारा। जनता किसी विरोधी पार्टी के किसी भी नाटक और जुमलेबाजी में नहीं आयेगी। भाजपा ने मेहनतकश लोगों को धोखा दिया है।

उन्होने कहा कि अगर बसपा केंद्र में सरकार बनाती है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाया जायेगा। मायावती ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उसने मेहनतकश लोगों के बजाये पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं है। जब बसपा सरकार के कार्यकाल में पुलिस भर्ती हुई थी तो उन्होंने जाट समाज सहित हर वर्ग के लोगों को पुलिस भर्ती में मौका दिया।

मुजफ्फरनगर के बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने कहा कि वे बसपा के सच्चे सिपाही है तथा पूरे दमखम से चुनाव मैदान में है तथा वे मुजफ्फरनगर की सीट हर हाल में बसपा की झोली में डालेंगे। बिजनौर से बसपा प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र ने भी कहा कि आज दलित समाज सहित प्रत्येक समाज बसपा के साथ है तथा जगह जगह नीला झंडा ही लहरायेगा।

 

Next Post

कांग्रेस ने की दिल्ली और पंजाब में लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा

Mon Apr 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली की तीन तथा पंजाब की छह लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यहां बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली […]

You May Like