अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव और जिला महामंत्री मनोज लाहौरी ने बताया कि थीम रोड नवग्रह मंदिर के पास सफाई कर्मचारी संजय वाल्मीकि, रितेश करौसिया सहित 5 कर्मचारी सफाई कर रहे थे। उसी समय हमारी अध्यक्ष भ्रमण पर थीं। इन सफाई कर्मचारियों से दीदी ने कहा कि एक तरफ की रोड साफ हुई है दूसरी और की नही। इस बात पर कर्मचारियों ने कहा कि एक तरफ की सफाई करेंगे उसके बाद दूसरी ओर करेंगे इस बात पर दीदी भडक गई और संजय वाल्मीकि से कहा कि तुम में जूते मारूगी। मनोज लाहौरी ने बताया कि नगर पालिका शिवपुरी में सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पालिका के सभी 5 सैकड़ा सफाई कर्मचारी नगर पालिका में पहुंच गए थे और बार बार दीदी को बात करने के लिए बुलाया गया था लेकिन दीदी नहीं आई।
बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी अब बिना बात किए काम करने को राजी नही है। सीएमओ इशांक धाकड़ ने भी दो बार नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को फोन कर बुलाने का प्रयास किया था लेकिन वह नही आई। सफाई कर्मचारी नेताओं को कहना है कि यह मान सम्मान की लड़ाई है जब तक इस मामले को लेकर बातचीत नहीं होती जब तक शहर में सफाई का काम बंद रहेगा।