नपा अध्यक्ष के खिलाफ शिवपुरी नगर पालिका में हड़ताल

शिवपुरी: शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के खिलाफ शिवपुरी नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने काम बंद का ऐलान कर दिया। सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता की करते हुए जूते मारने तक की बात कह दी। जब तब बैठकर बात नहीं होती है तब तक शहर में सफाई नहीं होगी। आज दिन भर नगर पालिका में शिवपुरी के लगभग 5 सैकड़ा कर्मचारी नगर पालिका अध्यक्ष से बातचीत करने को बैठे रहे लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष सफाई कर्मचारियों से बातचीत करने नहीं आई।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव और जिला महामंत्री मनोज लाहौरी ने बताया कि थीम रोड नवग्रह मंदिर के पास सफाई कर्मचारी संजय वाल्मीकि, रितेश करौसिया सहित 5 कर्मचारी सफाई कर रहे थे। उसी समय हमारी अध्यक्ष भ्रमण पर थीं। इन सफाई कर्मचारियों से दीदी ने कहा कि एक तरफ की रोड साफ हुई है दूसरी और की नही। इस बात पर कर्मचारियों ने कहा कि एक तरफ की सफाई करेंगे उसके बाद दूसरी ओर करेंगे इस बात पर दीदी भडक गई और संजय वाल्मीकि से कहा कि तुम में जूते मारूगी। मनोज लाहौरी ने बताया कि नगर पालिका शिवपुरी में सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पालिका के सभी 5 सैकड़ा सफाई कर्मचारी नगर पालिका में पहुंच गए थे और बार बार दीदी को बात करने के लिए बुलाया गया था लेकिन दीदी नहीं आई।
बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी अब बिना बात किए काम करने को राजी नही है। सीएमओ इशांक धाकड़ ने भी दो बार नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को फोन कर बुलाने का प्रयास किया था लेकिन वह नही आई। सफाई कर्मचारी नेताओं को कहना है कि यह मान सम्मान की लड़ाई है जब तक इस मामले को लेकर बातचीत नहीं होती जब तक शहर में सफाई का काम बंद रहेगा।

Next Post

पुलिसकर्मियों पर किसान की पिटाई का आरोप, 5 जनवरी तक कार्रवाई का दिया अल्टीमेटम

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: यातायात थाना के बाहर चालान को लेकर पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी थी। इसके विरोध में रावत समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मारपीट करने […]

You May Like

मनोरंजन