नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
जबलपुर: शहपुरा थाना अंतर्गत घंसौर गांव में घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्याकांड को किन कारणों के चलते अंजाम दिया गया है और कातिल कौन है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई हैं।
आशापुर थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने बताया कि हीराबाई चौधरी पति मुन्ना चौधरी 45 वर्षीय निवासी घंसौर का पति बीती रात काम करने जबलपुर आया हुआ था महिला अपनी छोटी बहू के साथ सो रही थी उनका बड़ा बेटा-बहू दूसरे कमरे में थे, तभी रात्रि 12:30 बजे नकाबपोश तीन लोग पहुंचे और अचानक हीराबाई पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया हमले में महिला की मौत हो गई।
कौन है कातिल हत्या –
हत्या किसने और किन कारणों की है इसका अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांन शुरू कर दी हैं।
संदेहियों से पूछताछ–
पुलिस ने मामले में संदेहियों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है फिलहाल पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है कि हमलावर कौन है।
सरपंच पर हत्या करवाने का आरोप
मृतिका के जेठ घंसू चौधरी ने गांव के सरपंच पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ सालों से दुर्गेश पटेल और उमेश पटेल से विवाद चल रहा है। दो साल पहले गांव के सरपंच ने मृतका की जमीन पर किसी और का मकान बनवा दिया था। आपत्ति लेने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई थी। तभी से सरपंच और हीराबाई के परिवार वालों का विवाद चले आ रहा था। हीराबाई पर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत वापस लेने और राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था। एक माह पहले भी दुर्गेश पटेल से विवाद हुआ था।
गांव में पसरा मातम-
वारदात से जहां गांव में मातम पसरा हुआ है तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं