बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी

मुल्तान 14 अक्टूबर (वार्ता) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार से मुल्तान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे। स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लगभग दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे।
स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए। उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप ने टीम की कप्तानी की। हालांकि स्टोक्स टीम के साथ नियमित रूप से मौजूद थे।
स्टोक्स के साथ मैथ्यू पॉट्स को अंतिम एकादश में शामिल किया गया हैं जबकि क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन की तेज गेंदबाजी जोड़ी को आराम दिया गया है। जैक लीच और शोएब बशीर स्पिन आक्रमण की अगुवाई करना जारी रखेंगे जबकि जो रूट के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है।
कप्तान ने कहा ”मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने दोबारा फ़िटनेस हासिल करने के लिए काफ़ी मेहनत की है ख़ास तौर से अपने रिहैब के आख़िरी लम्हों में और घर पर भी। मैं फ़िटनेस टेस्ट से भी गुज़रा हूं, पिछले कुछ दिन मेरे लिए अच्छे गए हैं।”
इंग्लैंड ने मुल्तान में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 47 रनों के बड़े अंतर से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है।
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ⁠ओली पोप, ⁠जो रूट, ⁠हैरी ब्रूक,⁠ बेन स्टोक्स (कप्तान), ⁠जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, ⁠मैट पॉट्स, ⁠जैक लीच, शोएब बशीर।

Next Post

एससीओ में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचा चार सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 14 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मंगलवार से शुरू हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सहित विदेशी प्रतिनिधिमंडल पहुंच रहे हैं। शिखर सम्मेलन […]

You May Like