हादसा हुआ उस समय वहां बैठक चल रही थी, लपटें देख अधिकारी बाहर आए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे
शाजापुर, 24 मई. जिला मुख्यालय से करीब 3 किमी दूर ग्राम गिरवर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई. जब यह हादसा हुआ उस समय वहां बैठक चल रही थी. आग की लपटें देख अधिकारी बाहर आए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे तथा फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
आग कैसे लगी इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं हैं. केवीके के अधिकारियों की माने तो कृषि विज्ञान केंद्र रोड पर ही है जहां से शाजापुर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में गुजरते हैं. हो सकता है किसी ने जलती बीड़ी या सिगरेट फेंक दी हो जिससे यह घटना हुई हो. बहरहाल अधिकारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और बड़ा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन आग की लपटें पॉली हाउस तक पहुंच गई थी जिससे उसमें और आसपास के पाईप को मामूली नुकसान हुआ है.