कृषि विज्ञान केंद्र में अज्ञात कारणों से लगी आग

हादसा हुआ उस समय वहां बैठक चल रही थी, लपटें देख अधिकारी बाहर आए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे

 

शाजापुर, 24 मई. जिला मुख्यालय से करीब 3 किमी दूर ग्राम गिरवर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई. जब यह हादसा हुआ उस समय वहां बैठक चल रही थी. आग की लपटें देख अधिकारी बाहर आए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे तथा फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया.

आग कैसे लगी इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं हैं. केवीके के अधिकारियों की माने तो कृषि विज्ञान केंद्र रोड पर ही है जहां से शाजापुर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में गुजरते हैं. हो सकता है किसी ने जलती बीड़ी या सिगरेट फेंक दी हो जिससे यह घटना हुई हो. बहरहाल अधिकारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और बड़ा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन आग की लपटें पॉली हाउस तक पहुंच गई थी जिससे उसमें और आसपास के पाईप को मामूली नुकसान हुआ है.

Next Post

पत्नी की मौत के चार दिन बाद पति ने की आत्महत्या

Fri May 24 , 2024
उज्जैन। दो बच्चों को जहर खिलाने के बाद मां ने भी खा लिया था। जिसकी मौत हो गई थी। चार दिन बाद पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 19 मई की रात रतन एवेन्यू में रहने वाली सीमा त्रिवेदी (30) ने अपने दो बच्चों अक्षत (14) और माही […]

You May Like