तानाशाही की बेलगाम ताकत को हराने के लिए वोट करें , खड़गे ने की अपील

नयी दिल्ली ,25 मई (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को लोगों विशेषकर युवाओं से एकता एवं न्याय तथा ‘तानाशाही की बेलगाम शक्ति’ को हराने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

श्री खड़गे ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, “लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए यह संघर्ष अपने अंतिम दो चरणों में पहुंच गया है। नफरत, नारे और ध्यान भटकाने वाली राजनीति के खिलाफ वोट करें।”उन्होंने लोगों से अपने मत के जरिए प्रगतिशील और समावेशी भारत का निर्माण करने की अपील की, जहां युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय होंगे।

उन्होंने कहा, “आज वह दिन है जब आप लोकतंत्र की ताकत से तानाशाही की बेलगाम ताकत को हराने में सक्षम होंगे। अभी नहीं तो कभी नहीं।” उन्होंने युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से भी आग्रह किया कि वे जरुर आएं और मतदान करें, क्योंकि उनमें लोकतंत्र को बचाने की ताकत है। उन्होंने जोर दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत मोदी सरकार को पिछले पांच चरणों में झटका लग चुका है और उनकी घबराहट साफ दिख रही है

उन्होंने कहा कि न्याय चार जून को शुरू होगा और देश ने स्थिति में बदलाव तय कर लिया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली समेत छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

Next Post

मोदी, शाह, नड्डा ने की मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 25 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को लोक सभा चुनाव के छठे चरण में मतदाताओं से बड़ी संख्या में घर […]

You May Like

मनोरंजन