वाशिंगटन, 03 नवंबर (वार्ता) अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने मिशिगन के स्विंग राज्य में अपने प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर बढ़त बना ली है।
रासमुसेन रिपोर्ट्स और रूढ़िवादी प्रकाशन अमेरिकन थिंकर के एक सर्वेक्षण के अनुसार सुश्री हैरिस ने मिशिगन के स्विंग राज्य में श्री ट्रम्प पर एक प्रतिशत मतों की बढ़त हासिल कर ली है। रासमुसेन रिपोर्ट्स और अमेरिकन थिंकर द्वारा फोन और ऑनलाइन सर्वेक्षण किये गये सर्वेक्षण में बताया गया है कि यदि आज चुनाव होते हैं, तो मिशिगन में 49 प्रतिशत संभावित मतदाता सुश्री हैरिस को वोट देते, और 48 फीसदी ट्रम्प को वोट देते, जबकि एक प्रतिशत मतदाताओं का कहना है कि वे किसी अन्य उम्मीदवार को वोट देंगे। वहीं 02 प्रतिशत मतदाता कोई निर्णय नहीं ले पाये हैं।
गौरतलब है कि सत्रह अक्टूबर को प्रकाशित सर्वेक्षण में यहां दोनों उम्मीदवार 48 प्रतिशत मतों के साथ बराबरी थे। रासमुसेन की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में भी यही परिणाम था। सर्वेक्षण 24 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 908 संभावित मतदाताओं के बीच किया गया है।