स्टार सीमेंट ने ओलंपिक चैंपियन मीराबाई चानू के साथ किया करार

गुवाहाटी, (वार्ता) पूर्वोत्तर भारत का अग्रणी सीमेंट ब्रांड स्टार सीमेंट ने ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू के साथ करार किया है।

मीराबाई चानू ने वैश्विक मंच पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। मणिपुर के एक छोटे से गांव से ओलंपिक पदक जीतने तक की उनकी यात्रा स्टार सीमेंट के आगामी टेलीविजन वाणिज्यिक (टीवीसी) में नजर आयेगी।

कंपनी का मानना है कि इसे पूरे क्षेत्र में दर्शकों को प्रेरित करने और उनसे जुड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य मिलकर एक मजबूत और उज्जवल भविष्य के निर्माण के शक्तिशाली संदेश को बढ़ावा देना है।

स्टार सीमेंट के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रदीप पुरोहित ने कहा “ हमें विश्वास है कि यह साझेदारी न केवल हमारी ब्रांड छवि को ऊँचा उठाएगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के लाखों लोगों को अपने प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। मणिपुर में अपनी जड़ों से लेकर वैश्विक पहचान हासिल करने तक की मीराबाई चानू की अविश्वसनीय यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक है। उनकी लचीलेपन और जीत की कहानी उन मूल्यों को दर्शाती है जिन्हें हम स्टार सीमेंट में बनाए रखते हैं।”

मीराबाई चानू ने इस बारे में अपनी राय साझा करते हुये कहा “ इस अभियान के माध्यम से, मैं लोगों को अपने सपनों को उसी दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ साकार करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं, जो मेरी यात्रा की आधारशिला रहे हैं। साथ मिलकर, हम एक मजबूत और अधिक लचीले भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।”

Next Post

भारत को रहना होगा बंगलादेश कें गेंदबाजों से सावधान

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दांबुला (वार्ता) महिला एशिया कप 2024 के शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को नौवीं बार फाइनल में पहुंचने के लिए बंगलादेश के गेंदबाजी आक्रमण का सावधान रहना होगा। महिला एशिया कप में भारतीय टीम […]

You May Like

मनोरंजन