नागपुर 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को नागपुर से अपना नामांकन दाखिल किया।
श्री गडकरी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और राकांपा (अजित पवार गुट), शिवसेना (शिंदे गुट) और आरपीआई सदस्यों के साथ एक रथ पर सवार होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा सांसद प्रफुल्ल पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुके भी थे। नागपुर और पूर्वी विदर्भ के अन्य चार निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।
इस चुनाव में उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे के साथ होने वाला है।